दन्तेवाड़ा

किरायेदारों व मुसाफिरों की जानकारी देने थाना में बैठक
08-Oct-2022 3:14 PM
किरायेदारों व मुसाफिरों की जानकारी देने थाना में बैठक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली, 8 अक्टूबर।
प्रदेश सहित नगर में बच्चा चोरी अफवाह की खबरे सामने आ रही है इसी संबंध में दंतेवाड़ा एसपी, किंरदुल एसडीओपी के मार्गदर्शन में बचेली थाना प्रभारी ने गोविंद यादव ने 7 अक्टूबर, शुक्रवार थाना परिसर में वार्ड पार्षदो व जनप्रतिनिधियो के साथ बैठक ली। जिसमे उन्होने प्रदेश में फैल रही बच्चा चोरी की अफवाहों के संबंध में चर्चा कर अफवाहो में आकर किसी प्रकार कोई हिंसक घटना नही करने, कानून का उल्लघंन नही करने तथा प्रत्येक वार्डवार मकान किरायेदारो की सूची पुलिस को देने समझाईश दी गई।

बैठक में उपस्थित सभी जनप्रतिनिधियो से पुलिस द्वारा की जा रही मकान किरायेदार, मुसाफिरो के सत्यापन कार्यवाही में पुलिस को आवश्यक सहयोग देने तथा बाहरी व्यक्तियो की गतिविधियॉ सदिग्ध होने पर तत्काल पुलिस थाना में सूचना देने, कानून तथा शांति व्यवस्था बनाने, आवश्यक सहयोग प्रदान करने की समझाईश दी। थाना में बगैर जानकारी दिए अथवा मुसाफिरी दर्ज कराये क्षेत्र में पाए जाने पर संबंधित के विरूध वैधानिक कार्यवाही किये जाने हेतु हिदायत दी गई।

टीआई ने बताया कि प्रत्येक वार्ड में लोगो  को जागरूक करने बैठक रखी जायेगी। दो पहिया वाहनो में तीन लोग, कम उम्र के बच्चो द्वारा वाहन चलाने व तेज तर्रार चलाने वालो पर उनके अभिभावको पर कार्यवाही की जायेगी। इसके अलावा बैठक में गौरव पथ पर बेतरतीब खड़े दस चक्का वाहनो को हटाने, स्कूल, अस्पताल मार्ग पर एवं चैक चैराहो पर खड़ी वाहनो को हटाते उचित कार्यवाही की जायेगी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news