गरियाबंद

नवोदय छात्रों व किसानों की समस्याओं को ले भाजपा करेगी धरना, सौंपा ज्ञापन
09-Oct-2022 5:02 PM
नवोदय छात्रों व किसानों की समस्याओं को ले भाजपा करेगी धरना, सौंपा ज्ञापन

गरियाबंद, 9 अक्टूबर। जिले के ग्राम पाण्डुका स्थित नवोदय विद्यालय के छात्र-छात्राओं की समस्याओं को लेकर एकदिवसीय धरना प्रदर्शन करने के लिए भाजपा नेता एवं जिला पंचायत सदस्य चंद्रशेखर साहू ने  कलेक्टर के नाम अपर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा।
उन्होंने ज्ञापन में पत्र के माध्यम से कहा कि नवोदय विद्यालय पाण्डुका में हायर सेकंडरी के छात्रों को शिक्षकों तथा भवन की कमी बताकर बस्तर सम्भाग के नारायणपुर जिले में स्थित नवोदय विद्यालय भेज दिया गया है , लेकिन  नारायणपुर जिले में भी स्वयं के भवन का अभाव है, इन परिस्थितियों में पालकों व छात्रों में गहरी नाराजगी व्याप्त हैं । वहीं कक्षा छठवीं में 80 सीटों पर प्रवेश दिया जाना था , किन्तु मात्र 40 सीटों पर ही प्रवेश दिया गया है। उक्त समस्याओं को लेकर नवोदय विद्यालय परिसर के बाहर धान उपार्जन केंद्र परिसर पाण्डुका में छात्र-छात्रओ अभिभावकों के साथ एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया जाएगा एवं राज्यपाल व मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा जाएगा।

इसके अलावा  फिंगेश्वर विकासखंड के ग्राम कसेरुडीह के 36 किसानों को विपणन वर्ष 2021-22 में विक्रय किए गए धान के अंतर की राशि राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत अभी तक नहीं मिला है व ग्राम चरौदा एवं बोंडकी के 60 किसानों के रबी फसल में लगाये गए चने की फसल ओलावृष्टि से नुकसान हुआ था उसके फसल क्षतिपूर्ति राशि भी नहीं मिली है, इनका निराकरण कर लंबित राशि भी किसानों को तत्काल प्रदाय की मांगों को लेकर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन के लिए अपर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा ।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news