गरियाबंद

नव प्रवेशी स्वयंसेवकों का परिचय सम्मेलन
10-Oct-2022 3:37 PM
नव प्रवेशी स्वयंसेवकों का परिचय सम्मेलन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नवापारा-राजिम। राष्ट्रीय सेवा योजना, सेठ फूलचंद अग्रवाल स्मृति महाविद्यालय में स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत नव प्रवेशी स्वयंसेवकों का स्वागत एवं परिचय सम्मेलन कराया गया। 

कार्यक्रम में वरिष्ठ स्वयंसेवक ठाकुर राम ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना के माध्यम से अपना व्यक्तित्व विकास कर सकते हैं। इसके अंतर्गत खेल-कूद, बौद्धिक, साहित्यिक एवं सांस्कृतिक विधाएं समाविष्ट रहता है। हम इनका भरपूर लाभ उठा कर अपना व्यक्तित्व निखार सकते हैं। कार्यक्रम में डॉ. आर. के. रजक (कार्यक्रम अधिकारी) ने नव प्रवेशी स्वयंसेवकों को राष्ट्रीय सेवा योजना के नियमों व क्रियाकलापों से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि यदि स्वयंसेवक चाहें तो एक इकाई से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक के अनेक पुरस्कार प्राप्त कर सकते हैं। आप सभी की उम्र लगभग 18 वर्ष हो चुकी है, आपके अंदर असीम संभावनाएं छिपी है। जरूरत है अपने अंदर की प्रतिभा को सामने लाने की। शासन की यह योजना, हमें एक खुला मंच प्रदान करती है। वहीं कार्यक्रम में वरिष्ठ स्वयंसेवकों ने नए स्वयंसेवकों का गुलाल लगाकर उनका स्वागत किया। वरिष्ठ स्वयंसेवक विकास साहू ने सभी नव स्वयंसेवको को स्वच्छता पखवाड़ा का संदेश देते हुए हाथ धुलाई की प्रक्रिया को प्रायोगिक कर बताया कि भोजन के पूर्व हम अपने हाथों को कितने तरीके से स्वच्छ कर सकते हैं, तत्पश्चात स्वादिष्ट भोजन ग्रहण करें। इस दौरान युवाओं ने अपना परिचय, शायरी, गीत, कविता एवं नृत्य के माध्यम से दिया। कार्यक्रम का संचालन तारिणी साहू, मितेश साहू, सुधांशु साहू ने संयुक्त रुप से किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में स्वयं सेवक उपस्थित थे।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news