रायपुर

डूबते -उगते सूर्य को अध्र्य देंगे श्रद्धालु, छठ पूजा आस्था महापर्व
18-Oct-2022 7:14 PM
डूबते -उगते सूर्य को अध्र्य देंगे श्रद्धालु, छठ पूजा आस्था महापर्व

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 18 अक्टूबर। काशी विहार जनकल्याण सेवा समिति की अहम बैठक छठ पूजा पर हुई इस बैठक की अध्यक्षता अजय नाथ तिवारी ने बताया मुख्य विषय पर चर्चा किए। इसमें साफ-सफाई की तैयारी ,लाइटिंग एवं डेकोरेशन, प्रसाद वितरण, सांस्कृतिक कार्य, सुरक्षा व्यवस्था ,पार्किंग व्यवस्था, आमंत्रण कार्य बांटना एवं आमंत्रण करना, पदाधिकारियों द्वारा सहयोग, मुख्य विषय रहे । अजय तिवारी ने बताया कि छठ त्यौहार दुनिया में ऐसा मात्र एक त्यौहार है जिसमे डुबते सूर्य एवं उगते सूर्य की पूजन और आराधना किया जाता है।

छठ पूजा को षष्ठी पूजा एव सूर्य षष्ठी को मनाया जाने वाला एक हिन्दु महापर्व है इस पर्व मे भगवान भास्कर का यह पर्व मुख्य रूप से पूर्वी भारत बिहार झारखंड पूर्वी उत्तर प्रदेश पश्चिम बंगाल नेपाल के तराई मे मनाया जाता है यह पूजा भगवान भास्कर और उनकी बहन छठी मैया को समर्पित है यह त्यौहार अनुष्ठान कठोर है यह पर्व चार दिनो के अवधि मे मनाया जाता है इस व्रत मे पवित्र स्नान उपवास और पीने के पानी से दूर रहना है और लम्बे समय तक जल मे खड़ा होना और प्रसाद प्रार्थना और भगवान भास्कर को अध्र्य देना मुख्य है ।

बिहार एवं पूर्वी उत्तर प्रदेश के लोग जिस देश या राज्य में ंरहते है वे वहा ही छठी मैया की आराधना और पूजन करते है वे वहा आपनी संकृति को आज भी बचाये हुऐ है और इस पर्व की खासियत है इसे सभी धर्म के लोग शामिल होते है । इन्होने पूर्व मुख्य मन्त्री ,रमन सिंह, एव मुख्य भूपेश बघेल एवं विधायक, पार्षद अन्य लोगों को आमंत्रित किया जाएगा । तथा पिछले आयोजन कि तुलना मे इस वर्ष दुगना से अधिक श्रद्धालु छठी मैया के इस महापर्व मे शामिल हो उन्होंने छठी मैया सभी भक्तगण मनोकामना पूर्ण करे।

इस बैठक मे अध्यक्ष अजय नाथ तिवारी, शिव कुमार ठाकुर, सुधीर शर्मा, पिंटू यादव, नवीन सिंह, सुमन सिंह, शंकर दास, जितेंद्र तिवारी, धीरज मिश्रा ,ध्रुव सिंह, धनजी सिंह, गौतम सिंह, अजय वर्मा, अन्य पदाधिकारी सदस्य उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news