रायपुर

चुनाव से पहले रेवड़ी बांट रही सरकार-भाजपा, कई मुद्दों पर सरकार को घेरा अजय-शिवरतन ने
18-Oct-2022 7:17 PM
चुनाव से पहले रेवड़ी बांट रही सरकार-भाजपा, कई मुद्दों पर सरकार को घेरा अजय-शिवरतन ने

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 18 अक्टूबर। पूर्व मंत्री और भाजपा विधायक अजय चंद्राकर ने प्रेस कांफ्रेंस में भूपेश सरकार पर कई मुद्दों को लेकर आरोप लगाए। साथ ही धान खरीदी, आरक्षण को लेकर सरकार को घेरा। इस कांफ्रेंस में पूर्व मंत्री शिवरतन शर्मा, अशोक बजाज सहित भाजपा के प्रवक्ता मौजूद थे। चंद्राकर ने प्रेस वार्ता में कहा कि, चुनाव से पहले कांग्रेस सरकार रेवड़ी बांट रही है। उन्होंने सहकारी आंदोलन को समाप्त करने का आरोप लगाया। चंद्राकर ने कहा कि, राजीव मितान क्लब, गौठान समिति, धान खरीदी के लिए समिति बनाकर कांग्रेस सरकार रेवड़ी बांट रही है।

चंद्रकार ने आगे कहा कि, मंत्री अकबर ने आरक्षण मामले में क्वांटिफायबल डाटा आयोग के आंकड़ों का इंतजार करने की बात कही है। ये सरकार आदिवासियों को ठगने का काम कर रही है।

मनरेगा के सामग्री का भुगतान अब तक नहीं हो पाया है। ठेकेदार सरपंचों के दरवाजे पर बैठे हुए हैं। अजय चंद्राकर ने मंत्री रविन्द्र चौबे और मंत्री मोहम्मद अकबर को अति विद्वान मंत्री बताया।

कवासी आयटम गर्ल-चंद्राकर 

पूर्व मंत्री अजय चंद्रकार ने उद्योग मंत्री कवासी लखमा को फिर आयटम गर्ल कहा है। उन्होंने कहा आयटम गर्ल की बातों पर ध्यान नहीं देना चाहिए।मंत्री ने अजय चंद्राकर पर कटाक्ष किया था, जिसके बाद चंद्राकर ने उसे फिर आयटम गर्ल कहा है। दरअसल पूर्व मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह के बयान पर मंत्री कवासी लखमा ने कहा था कि रमन सिंह कहीं से चुनाव नहीं लड़ेंगे. आडवाणी की तरह मार्गदर्शक मंडल में शामिल होंगे. बृजमोहन अग्रवाल भी मार्गदर्शक मंडल में शामिल होंगे और अजय चंद्राकर जब से प्रवक्ता बने हैं तब से सो रहे हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news