रायपुर

उमेश ने मांगा कार्गो हब और अंतराष्ट्रीय दर्जा
18-Oct-2022 7:19 PM
उमेश ने मांगा कार्गो हब और अंतराष्ट्रीय दर्जा

रायपुर, 18 अक्टूबर। नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के नागरिक उड्डयन मंत्रियों के सम्मेलन का नई दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजन किया। इस सम्मेलन में छत्तीसगढ़ से प्रतिनिधि के रूप में खेल व युवा  कल्याण मंत्री उमेश पटेल ने शिरकत की। सम्मेलन में मंत्री उमेश पटेल ने स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट को अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट घोषित करने, कार्गो हब की स्थापना, बिलासपुर एयरपोर्ट में नाइट लैंडिंग की सुविधा विकसित करने सहित अन्य महत्वपूर्ण मांगें रखी।

इसके साथ ही मंत्री श्री पटेल ने रायपुर एयरपोर्ट में कार्गो हब की स्थापना की मांग की। उन्होंने बताया कि मध्य क्षेत्रीय परिषद की 23वीं बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री ने इस संबंध में आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया था। सम्मेलन में बिलासपुर एयरपोर्ट में नाइट लैंडिंग की सुविधा विकसित करने का अनुरोध भी किया। कहा राज्य सरकार द्वारा बिलासपुर एयरपोर्ट का 3- ष्ट ङ्कस्नक्र श्रेणी में उन्नयन किया गया है। तथा नाइट लैंडिंग की सुविधा के विकास के लिए 22 करोड़ के कार्यों की स्वीकृति भी जारी की गयी है। इसके साथ ही उन्होंने कहा यहाँ खराब मौसम में कम दृश्यता के कारण विमाने निरस्त होने या डाइवर्ट होने पर यात्रियों को असुविधा होती है। अत: बिलासपुर, जगदलपुर व अम्बिकापुर एयरपोर्ट में विमानों के सुगम संचालन के लिए पीबीएन नेविगशन प्रणाली की जल्द स्थापना की जाए। इस दौरान विमानन विभाग के सचिव सिद्धार्थ कोमल परदेशी भी उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news