गरियाबंद

शीतला तालाब का सौंदर्यीकरण जीर्णोद्धार के लिए भूमिपूजन
05-Nov-2022 3:06 PM
शीतला तालाब का सौंदर्यीकरण जीर्णोद्धार के लिए भूमिपूजन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 5 नवंबर।
नगर के माता शीतला तालाब का सौन्द्रीयकरण जीर्णोद्धार हेतु भूमिपूजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक धनेन्द्र एवं अध्यक्षता नगरपालिका अध्यक्ष धनराज मध्यानी ने की। इस दौरान 1 करोड़ 2 लाख की लागत के सौन्द्रीयकरण का भूमिपूजन किया। इस अवसर विधायक धनेन्द्र साहू ने कहा कि शीतला माता तालाब पूरे नगर की जनता के धार्मिक आस्था का केंद्र है। यहां लगातार धार्मिक कार्यक्रम सहित अनेक प्रकार के विधि विधान के कार्यक्रम सम्पन्न होते है।

इस तालाब की भव्यता बेहतर हो इसी भावनाओ के साथ यहां बड़ी राशि उपलब्ध कराई गई है। जनभावनाओं को विशेष ध्यान में रखते हुए अतिशीघ्र ही कार्य पूर्ण करें, जिससे नगर की शीतला तालाब को बहुत खूबसूरत स्वरूप मिले और नगर विकास में एक अच्छी उपलब्धि हो। इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष धनराज मध्यानी, ब्लाक अध्यक्ष सौरभ शर्मा, नपा उपाध्यक्ष चतुर जगत, पूर्व उपाध्यक्ष जीत सिंग, सोसायटी अध्यक्ष शिखरचंद बाफना, एल्डरमैन रामा यादव, पार्षद संध्या राव, अजय साहू, अनूप खरे, अजय कोचर, लोकिन साहू, पद्मनी सोनी, मंगराज सोनकर, हेमन्त साहनी, समाजसेवी अशोक अग्रवाल, एल्डरमेन मेघनाथ साहू, शाहिद रजा, स्वर्णजजीत कौर, नुरुल रिजवी, अहमद रिजवी, रामरतन निषाद, रामकुमार शर्मा, टिकेश्वर गिलहरे, अजय गाडा, अर्जुन साहू, दाऊ राम साहू, बल्लू देवांगन, बल्लू साहू, बल्लू सोनी, निर्माण यादव, लक्ष्मी ध्रुव, विक्की साहू, प्रतीक साहू, बुद्धा बाई साहू, गंगा साहू, रोहणी साहू, आशोबाई साहू, मुरली राजपूत, अतुल ठाकुर, टीकाराम यादव, घनश्याम साहू, ताराचंद साहू, गुड्डी नारवानी, अंकित मेघवानी, बिसाहू राम साहू शीतला समिति के महेश निषाद, रूपेंद्र चंद्राकर सहित बड़ी संख्या में वार्डवासी मौजूद थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news