गरियाबंद

कोपरा में जनसहयोग से निर्मित मिनी गार्डन व झूला का लोकार्पण
06-Nov-2022 3:37 PM
कोपरा में जनसहयोग से निर्मित मिनी गार्डन व झूला का लोकार्पण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 6 नवंबर।
क्षेत्र की सबसे बड़ी ग्राम पंचायत कोपरा में पर्यावरण संरक्षण के लिए संकल्पित संस्था वृक्ष मित्र ग्रुप के तत्वावधान में जनसहयोग से बने मिनी गार्डन व झूले का लोकार्पण किया गया। इस दौरान मुख्य रूप से जिला पंचायत सदस्य चंद्रशेखर साहू, निर्माण कार्य में सहयोग देने वाले दौवाराम चक्रधारी, मुकेश सेन, वृक्ष मित्र ग्रुप के प्रमुख प्रणय साहू, चन्द्रहास राजपूत उपस्थित रहे।
इस दौरान जिला पंचायत सदस्य चंद्रशेखर साहू ने वृक्ष मित्र ग्रुप के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि शासन-प्रशासन अपनी ओर से योजनाओं के माध्यम से अनेक कार्य तो करती है लेकिन हमें भी एक जिम्मेदार नागरिक का कर्तव्य निर्वहन करते हुए अपनी ओर से रचनात्मक कार्यों में सहयोग देना चाहिए। छोटे-छोटे कार्य ही आगे चलकर बड़े परिणाम लेकर आएगी। स्वच्छता अभियान और वृक्षारोपण जैसे कार्यों में वृक्ष मित्र ग्रुप कोपरा का कार्य निरंतर सराहनीय रहा है। इस दौरान कोपेश्वर नाथ मंदिर परिसर के समीप बनाये गए मिनी गार्डन में सीमेंट कुर्सी और झूले का शुभारंभ किया गया व उपस्थितजनों ने वृक्षारोपण कर उनकी सुरक्षा का संकल्प लिया।
 इस अवसर सियाराम साहू, सदाराम साहू, मनोहर शर्मा, ज्ञानेंद्र शर्मा, सरस निषाद, मुन्नालाल सेन, दशरथ यादव, केजुराम साहू, छम्मन साहू, ईशु साहू, सूरज दाउ सहित ग्रामवासी समिति सदस्य उपस्थित थे।

 


 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news