गरियाबंद

साहू समाज के पदाधिकारियों ने धर्मशाला सौन्दर्यीकरण का किया निरीक्षण
06-Nov-2022 4:48 PM
साहू समाज के पदाधिकारियों ने धर्मशाला सौन्दर्यीकरण का किया निरीक्षण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 6 नवंबर। साहू समाज राजिम भक्तिन माता के पदाधिकारियों ने मेला मैदान के पास निर्मित राजिम भक्तिन माता धर्मशाला सौन्दर्यकरण कार्य का निरीक्षण करने पहुंचे।

समिति के संरक्षक डॉ रामकुमार साहू, अध्यक्ष लाला साहू, कोषाध्यक्ष भोले साहू के साथ एक प्रतिनिधि मंडल निर्माणाधीन स्थल पर पहुंचकर कार्यों की गति देखी। सभी ने आशा व्यक्त करते हुए 7 जनवरी 2023 के पूर्व सौंदर्यीकरण का कार्य पूर्ण करने का आग्रह किए।
निरीक्षण के दौरान नगर साहू संघ राजिम के अध्यक्ष भवानी शंकर साहू, उपाध्यक्ष लोकनाथ साहू, पूर्व अध्यक्ष टीकम साहू, युवा नेता रामकुमार साहू, सोहन साहू, बासीन एवं पीडब्ल्यूडी राजिम के उप अभियंता मनीष साहू, ठेकेदार शिव साहू उपस्थित थे।

समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह एवं पूर्व कृषि मंत्री चंद्रशेखर साहू के प्रयास से धर्म नगरी राजिम में 50 लाख रुपए की लागत से राजिम भक्तिन माता धर्मशाला का निर्माण किया गया था किंतु आधे अधूरे निर्माण एवं उचित रखरखाव के अभाव में भवन जर्जर हो गया था। जिसे वर्ष 2020 में छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ के तत्कालीन अध्यक्ष स्वर्गीय अर्जुन हिरवानी के द्वारा धर्मशाला सौंदर्यीकरण कार्य के लिए राजिम भक्ति माता जयंती समारोह के अवसर पर छत्तीसगढ़ के राज्य मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से 50 लाख रुपए मांग किया था जिसे स्वीकार करते हुए सौंदर्यीकरण कार्य के लिए मुख्यमंत्री द्वारा 50 लाख स्वीकृत किया एवं गत वर्ष जयंती समारोह के अवसर पर सौंदर्यीकरण कार्य का भूमि पूजन किया गया था।

साहू समाज एवं राजिम मंदिर समिति के सभी सदस्यों ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू, राजिम विधायक अमितेश शुक्ला, छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ के अध्यक्ष टहल सिंह साहू, तेलघानी बोर्ड के अध्यक्ष संदीप साहू, उपाध्यक्ष भुनेश्वर साहू, महामंत्री हलधर साहू, दयाराम साहू के प्रति आभार व्यक्त किया है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news