गरियाबंद

पूर्व सांसद ने बहू की कराई शादी, पेश की मिसाल
06-Nov-2022 9:43 PM
पूर्व सांसद ने बहू की कराई शादी, पेश की मिसाल

बेटे की स्वाइन फ्लू से हुई थी मौत
'छत्तीसगढ़' संवाददाता 
नवापारा राजिम, 6 नवंबर।
महासमुंद के पूर्व सांसद चंदूलाल साहू ने बेटे की मौत के बाद बहू का पुनर्विवाह कराया। इस पहल को लेकर न सिर्फ समाज बल्कि सभी वर्ग के लोगों ने सराहा। एकादशी के दिन धमतरी की मां विंध्यावासिनी मंदिर में सादगी के साथ विवाह संपन्न हुआ। इस मौके पर दोनों परिवार के चुनिंदा लोग ही शामिल हुए।

चन्दूलाल साहू के बेटे फणेंद्र भूषण (राजू ) की शादी दस साल पहले धमतरी निवासी कल्याणी साहू से हुई थी। उनका 9 वर्ष का बेटा अभिनव है। वर की तलाश के दौरान पता चला कि डॉ.वीरेंद्र गंजीर एमबीबीएस है। उनकी पत्नी हितप्रभा का कोरोना काल में हार्ट अटैक से निधन हो गया था। उनकी ढाई साल की बेटी शिवांगी है। उनका परिवार भी बेटे के लिए जीवन संगिनी तलाश रहा था। दोनों परिवारों ने बात आगे बढ़ाई और यह रिश्ता तय हुआ।

पूर्व सांसद श्री साहू ने बताया, बेटे के गम से हम आज तक उबर नहीं पाए हैं। हमने तो अपनी जिंदगी जी ली है, लेकिन पहाड़ जैसी जिंदगी बहू कैसे गुजारेगी, यह सवाल उठने लगा। तब परिवार में आपसी सहमति से तय किया गया कि बहू का गृहस्थी बसाई जाए। 

वर की तलाश की गई, बहू का पुनर्विवाह कर समाज में एक नई प्रेरणा स्थापित की है, स्वाइन फ्लू से पुत्र की मौत होने के बाद पूर्व सांसद ससुर ने बहू को बेटी बनाकर पुनर्विवाह कराया और विदा किया। 

श्री साहू की बहू के प्रधानआरक्षक भाई ने कन्यादान किया। इस पुनर्विवाह की चर्चा हो रही है, इसे नेक कार्य बताकर चहुंओर इनकी सराहना हो रही है, वहीं समाज के पदाधिकारी इस पुनर्विवाह को सभी समाज के लिए प्रेरणास्रोत बता रहे हैं।

गौरतलब है कि 10 साल पहले महासमुंद के पूर्व सांसद राजिम निवासी चंदूलाल साहू के पुत्र के साथ धमतरी निवासी समाजसेवी रमादेवी साहू की पुत्री कल्याणी साहू के साथ धूमधाम से विवाह हुआ था। 

शादी के चार साल बाद सांसद पुत्र स्वाइन फ्लू की चपेट में आ गया। जिससे उनकी मौत हो गई और कल्याणी के जीवन में अंधकार छा गया। दोनों के एक पुत्र है, जिनकी उम्र वर्तमान में नौ साल है। इसके बाद से वह बहू को बेटी के रूप में रखा था, वहीं ग्राम लाटाबोड़ बालोद निवासी डॉ. वीरेंद्र साहू की पत्नी का निधन हृदयाघात से हो गई, उनकी ढाई वर्षीय बेटी है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news