गरियाबंद

नवापारा राजिम को जिला बनाने की मांग को ले सर्वदलीय बैठक
07-Nov-2022 7:01 PM
नवापारा राजिम को जिला बनाने की मांग को ले सर्वदलीय बैठक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजिम,7 अक्टूबर। जिला पंचायत सदस्य रोहित साहू के अगुवाई में नवापारा राजिम जिला निर्माण के लिए सभी दल के नेतागण, अधिवक्ता संघ, व्यापारी संघ, किसान, मजदूर, कलाकार, कवि, साहित्यकार तथा क्षेत्र के सैकड़ों लोग एक मंच पर नजर आए।

रविवार को शहर के रेस्ट हाउस में आयोजित बैठक में उपस्थित लोगों ने नवापारा राजिम को जिला बनाने के लिए आवाज बुलंद की और शीघ्र मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पास मांग करने की बात कही।

बैठक में राजिम विधायक अमितेश शुक्ल ने कहा कि यहां से छुटपन से मेरा लगाव रहा है। अपनी दादी के साथ मेला देखने के लिए बैलगाड़ी में आना जाना करते थे। किरवई मेरा घर है। वहां का वोटर हूं तो क्यों नहीं चाहूंगा कि राजिम जिला बने। वैसे तो जब गरियाबंद जिला बना तब राजिम को भी जिला बना देना था क्योंकि राजिम जिला की मांग बहुत पुरानी हंै। संत कवि पवन दीवान बहुत समय से प्रयास कर रहे थे। राजिम का पौराणिक नगरी होने के कारण पहला अधिकार बनता हंै। अब सबको मिलकर प्रयास करना होगा।  इसमें किसी तरह की राजनीति, दुराग्रह व भेदभाव ना करके कदम आगे बढ़ाना होगा।

 मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का जिला में दौरा होने पर मैं जोर शोर से राजिम को जिला बनाने की मांग उठाऊंगा। मेरा गंभीर प्रयास रहेगा इसमें कोई दो मत नहीं है। जिला बनने से क्षेत्र के लोगों को फायदा ही मिलेगा। मेरा प्रयास पवन दीवान और चंदूलाल से कम नहीं रहेगा। मैं आश्वस्त करता हूं बाकी राजीवलोचन भगवान के ऊपर है। कृपा होगी तो एक सेकंड में जिला बन सकता है।

विधायक अमितेश शुक्ला ने पत्र क्रमांक 453 में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को पत्र भेजकर राजिम नगर को जिला का दर्जा प्रदान करने की मांग किया था उन्होंने इस पत्र में कहा था कि नवीन जिला गठित करने की स्थिति में राजिम नगर को जिला मुख्यालय के रूप में स्थापित करते हुए नवीन जिला राजिम नवापारा ता का दर्जा प्रदान करने की कृपा करेंगे। उक्त आवेदन की प्रति व आज सर्वदलीय बैठक के  दौरान पत्रकारों को दिया गया।

पूर्व सांसद चंदूलाल साहू ने कहा कि अगर अमितेश शुक्ला कहे तो राजिम जिला के लिए चक्काजाम, धरना प्रदर्शन के लिए बैठ जाएंगे। किसी भी स्थिति में राजिम जिला बने इसके लिए हमारा सहयोग में कोई कमी नहीं रहेगी यह मेरा वादा हंै। जब उनके एजेण्डे में छत्तीसगढ़ में 36 जिला बनाना हंै तो फिर राजिम जिला क्यों नहीं बन सकता।

सबसे बड़ी बात यह हंै कि राजिम छत्तीसगढ़ का प्रयाग हंै तीर्थ नगरी के आधार पर तो इसे शीघ्र जिला बन जाना चाहिए।  उन्होंने कहा कि रायपुर जिला बड़ा था। 1998 में धमतरी और महासमुंद जिला बना। छत्तीसगढ़ राज्य अलग होने के बाद गरियाबंद जिला बना। धमतरी, रायपुर और गरियाबंद जिला का सेंटर है इस पॉइंट में जिला बनाने के लिए अभनपुर, कुरूद, मगरलोड और फिंगेश्वर ब्लॉक का पूरा हिस्सा मिलाकर जिला बनाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि जिला बनाने की मांग सर्वप्रथम संत पवन दीवान ने किया था उसके बाद लगातार क्षेत्र के लोग कर रहे हैं। रोहित साहू इसे अमलीजामा पहनाने का काम कर रहे हैं।

रोहित साहू ने कहा कि हम सब लोग जिला बनाने की मांग अपने स्तर पर कर रहे थे, लेकिन लोग एक मंच पर नहीं आ रहे थे हमने एक मंच पर लाने के उद्देश्य से सर्वदलीय बैठक आयोजित की। आने वाले समय में शीघ्र  जिला निर्माण समिति का गठन किया जाएगा।

क्षेत्र के सभी वर्ग के लोग एक साथ जाकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पास राजिम को जिला बनाने की मांग रखेंगे। उन्होंने सभी लोगों को बढ़ चढक़र हिस्सा लेने के लिए धन्यवाद भी कहा।

महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष पदमा दुबे ने कहा कि राजिम को पहले ही जिला बन जाना चाहिए था। राजिम विधानसभा ने अविभाजित मध्यप्रदेश में तीन बार मुख्यमंत्री दिए हैं। लेकिन अब हमें सक्रिय होकर मांग करना होगा। लगातार मांग होने से राजिम निश्चित रूप से जिला बनेगा।

राजिम भक्तिन मंदिर समिति के अध्यक्ष लाला साहू ने कहा कि अब तक अखबारो के माध्यम से यह मांग उठते चली आ रही थी। राजिम जिले को लेकर पत्रकारो की बड़ी भूमिका रही हंै। नगर पंचायत राजिम और किसान सेवा समिति द्वारा राजिम को जिला बनाए जाने के लिए पहले ही प्रस्ताव पास हो चुका हैं। धर्म नगरी राजिम का नाम भारत ही नही बल्कि विदेशो में भी ख्याति प्राप्त कर चुका है। उन्होंने आगे कहा कि जब तक राजिम जिला नही बनेगा तब तक चैन से नही बैठेंगे।

अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष महेश यादव ने कहा कि अधिवक्ता संघ ने बहुत पहले इसके लिए प्रयास किया था। फिंगेश्वर, मगरलोड, अभनपुर ब्लाक के ढेर सारे ग्राम पंचायत से प्रस्ताव पास कराया था। ठीक इसी तरह से अब राजिम जिला के अंतर्गत आने वाले प्रत्येक ग्राम पंचायतो, जनपद पंचायतों, नगरीय निकायों से प्रस्ताव मंगवाना होगा। उन्होंने आगे कहा कि जिला आसानी से नही बनेगा इसके लिए उग्र लड़ाई लडऩी पड़ेगी। जिला संघर्ष समिति का निर्माण किया जाएगा।

डॉ. महेंद्र साहू ने कहा कि राजिम कुंभ कोई छोटी-मोटी बात नही हैं। भगवान श्री राजीव लोचन यहां साक्षात विराजमान है। राजिम से निकला संदेश पूरे भारत को प्रभावित करता है चाहे वह सामाजिक क्षेत्र की बात हो या धार्मिक।

भाजपा नेता किशोर देवांगन ने कहा कि हम सब यहां 34 वां जिला की मांग को लेकर एकत्र हुए हंै। राजिम, चंपारण एक धर्म क्षेत्र हंै। नवापारा को राइस किंग के नाम से जाना जाता हंै। महापुरूषों का तप स्थल हंै। छत्तीसगढ़ के गांधी के रूप में पंडित सुंदरलाल शर्मा को जाना जाता हंै। यह उनका कर्मभूमि रहा हंै। राजिम की धरती में पंडित श्यामाचरण शुक्ल जैसे महापुरूष को तीन बार मुख्यमंत्री बनाया। अतएव राजिम को अब तक जिला बन जाना था। यह मांग सभी दृष्टिकोण से न्यायोचित हैं।

पुजारी संघ के श्रवणसिंह ठाकुर ने कहा कि राजिम को जिला बनाए जाने की मांग 25 वर्ष पुरानी हैं। यह नगरी भगवान श्री राजीव लोचन, कुलेश्वर नाथ महादेव की नगरी हंै। अब जिला बनकर रहेगा। ये जोश ठंडा न हो ।

अधिवक्ता संघ के उपाध्यक्ष राजिम के वरिष्ठ अधिवक्ता हिमांशु दुबे ने कहा कि हमारी ये आवाज ऊपर तक जानी चाहिए। जिला बनाने के संघर्ष में राजिम अधिवक्ता संघ हमेशा साथ हंै।

उपस्थित लोगो के बीच किसान नेता कुंज बिहारी साहू, झाडू राम साहू, मुन्ना सोनकर, गोपीचंद बनर्जी, होरी लाल साहू, मनीष दुबे, पदमा दुबे, सुनील तिवारी, जनपद उपाध्यक्ष योगेश साहू, संजीव चंद्राकर सहित अनेको लोगो ने अपनी बात रखी। सभी ने जिला बनाए जाने का जोर शोर से मांग किया हंै। बैठक में जिला पंचायत सदस्यगण चन्द्रशेखर साहू, मधुबाला रात्रे सहित बैसाखु राम साहू, विक्रम मेघवानी, गिरीश राजानी, प्रीति पांडे, गायत्री साहू, सरिता यदु, मनीषा शर्मा, कुलेश्वर साहू, रितेश साहू, नन्दूसाहू, राकेश मांड्रे, सुंदर साहू, साधु निषाद, खुशी साहू, आकाश राजपूत, किशोर साहू, रिकेश साहू, भोले साहू, टीकम साहू, सुनील देवांगन, जगदीश यादव सहित सैकड़ो की संख्या में लोग मौजूद थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news