गरियाबंद

भाजपा नेता की गिरफ्तारी के विरोध में भाजपाइयों का थाने के सामने धरना
08-Nov-2022 3:07 PM
भाजपा नेता की गिरफ्तारी के विरोध में भाजपाइयों का थाने के सामने धरना

'छत्तीसगढ़ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 8 नवंबर।
अभनपुर विधानसभा के चारों मंडल के संयुक्त तत्वावधान में अभनपुर थाने के सामने भाजपाइयों ने मौन धरना प्रदर्शन किया। भाजपा के कार्यकर्ताओं ने मुंह पर काली पट्टी लगाकर एवं तख्ती के माध्यम से कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए धरना दिया।

थाना से एसडीएम कार्यालय तक पैदल मार्च निकाला। क्षेत्र में हो रहे भाजपा कार्यकर्ताओं पर भेद भाव पूर्वक कार्यवाही को लेकर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा गया। पूर्व सरपंच एवं भाजपा खोरपा मंडल के मंत्री अर्जुन धीवर के गिरफ्तारी के विरोध में भाजपाइयों सहित धीवर समाज एवं ग्रामीणों का आक्रोश मौन धरना के रूप में फूटा। 26 अक्टूबर 2022 को ग्राम भटगांव खोरपा का मारपीट के मामले में एक प्रकरण दर्ज किया गया है, जिसमें उस ग्राम के प्रतिष्ठित व्यक्ति अर्जुन धीवर के विरुद्ध संगीन धाराओं में मामला दर्ज कर दिया गया है। जबकि जब मारपीट हुआ उस वक्त अर्जुन धीवर स्थल पर उपस्थित नहीं था। विवेचना अधिकारी द्वारा तथ्यों की जांच के बगैर ही मामला दर्ज किया गया। पूर्ण जांच पश्चात अपराध दर्ज करना था, ये तो मनमानीपूर्ण तौर तरीके की कार्यवाही है, जिस पर कड़ी आपत्ति है। दोषियों के विरुद्ध प्रकरण दर्ज करना, कानून व्यवस्था का विषय है किन्तु जो व्यक्ति अपराध नहीं किया है, उसके विरुद्ध प्रकरण दर्ज करना गैरकानूनी है। इस मामले में दोषी अधिकारी की जवाबदेही तय होना चाहिए कि अधिकारी के द्वारा किसके दबाव में आकर इस प्रकार अवैधानिक तौर से निरपराध व्यक्ति के विरुद्ध आपराधिक मामला दर्ज किया गया है। ग्राम भटगांव की जनता तथा धीवर समाज के साथ अर्जुन धीवर को जानने वाले लोगों में इस मामले के कारण काफी आक्रोश है। भाजपाईयों ने मांग किया गया कि वह भविष्य में किसी भी प्रकार से आम जनता एवं जनप्रतिनिधियों को प्रताडि़त ना करें।

इस दौरान रायपुर जिला ग्रामीण के जिला अध्यक्ष अभिनेश कश्यप, उपाध्यक्ष संतोष शुक्ला, नगर पंचायत अध्यक्ष कुंदन बघेल, मंडल अध्यक्ष के रूप में अनिल अग्रवाल, नारायण यादव, हृदय राम साहू, इंद्र कुमार साहू, राघवेंद्र साहू, राजा राय, शांतनु सिन्हा, वरुण राठी, सूरज साहू ,भरत बैस, नेहरू साहू, तोशन साहू, वेदव्यास धीवर, हेमंत धीवर, किशोर देवांगन, डॉक्टर शंकरलाल चंद्राकर, बिहारी साहू, चेतना गुप्ता, भारती शिंदे, दुलारी चतुर्वेदानी, भेखराम साहू, मनीष साहू, रवि वर्मा, दुष्यंत पटेल सहित सैकड़ों की संख्या में धीवर समाज के लोग व भाजपा के कार्यकर्ता एवं ग्राम वासी उपस्थित थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news