गरियाबंद

नशा मुक्ति मशाल रैली निकाली
11-Nov-2022 3:51 PM
नशा मुक्ति मशाल रैली निकाली

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम,11 नवंबर।
एनएसएस ईकाई के सात दिवसीय शिविर ग्राम-कुम्ही के पांचवें दिन की शुरुआत प्रतिदिन की तरह प्रभातफेरी से की गई। इस दौरान ओमकार साहू के द्वारा सेल्फ डिफेंस ट्रेनिंग अर्थात आत्मरक्षा के गुर सिखाए गए।

परियोजना कार्य के अंतर्गत सतनामी समाज द्वारा निर्माण किए जा रहे चबुतरे पर शिविरार्थियों ने श्रमदान किया। वहीं प्राथमिक शाला के बच्चों को स्वच्छ रहने के फायदे बतलाते हुए हाथ धोने के तरीके बतलाये व उनके लिए सामान्य प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम आयोजित कर उन्हें पुरस्कृत भी किया। इसके अलावा एबी नेत्र चिकित्सालय, अवंति विहार, रायपुर के सहयोग से 85 लोगों का नेत्र परीक्षण किया गया। इस शिविर से ग्रामवासी, स्कूली बच्चों व शिविरार्थी आदि लाभान्वित हूए। बौद्धिक चर्चा सत्र में नेत्र विशेषज्ञ डॉ अभिषेक पाल ने आंखों के देखभाल के सामान्य तरीकों इस विषय पर अपना व्याख्यान प्रस्तुत किया जिसमें उन्होंने बतलाया कि किस प्रकार सही पोश्चर व समुचित रोशनी में बैठ कर पढऩा चाहिए व आंख हमारे शरीर का अति महत्वपूर्ण अंग है इसलिए इसके देखभाल का विशेष तौर पर ध्यान रखा जाना चाहिए क्योंकि आंखों के बिना जीवन में अंधकार छा जाता है।

शाम को शिविरार्थियों ने छोटे-छोटे टोली बनाकर ग्राम सर्वे का कार्य किया। वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में नशा मुक्ति को लेकर जागरूकता चलाया गया। जिसमें बताया कि नशा विकराल समस्या है। इस समस्या की भयावहता को ग्रामीणों को परिचित कराने व उसे रोकने के उद्देश्य से गांव की महिला कमांडो के साथ मिलकर नशा मुक्ति मशाल रैली का आयोजन किया गया। जिसमें गांव के सरपंच खेमसिंग ध्रुव, महिला कमांडो, शिविरार्थी, ग्रामवासी बड़ी संख्या में रैली में सहभागी बने।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news