गरियाबंद

कबड्डी परंपरागत खेल, इसे बढ़ावा देने की जरूरत-चंद्रशेखर
12-Nov-2022 2:36 PM
कबड्डी परंपरागत खेल, इसे बढ़ावा देने की जरूरत-चंद्रशेखर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 12 नवंबर।
समीपस्थ ग्राम पंचायत परतेवा में आर्यन कबड्डी क्लब के तत्वावधान में आयोजित कबड्डी प्रतियोगिता का गुरुवार देर रात समापन हुआ। समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्रीय जिला पंचायत सदस्य भाजपा नेता चंद्रशेखर साहू शामिल हुए। अध्यक्षता जनपद सभापति जगदीश साहू ने की। अतिथियों ने खिलाडिय़ों से परिचय प्राप्त कर उनका उत्साहवर्धन किया और कबड्डी के बीते दौर के अनुभवों को साझा किया।

इस दौरान मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य चंद्रशेखर साहू ने कहा कि कबड्डी हमारी सबसे प्राचीन और परंपरागत खेल है। आने वाले दिनों में इसे और भी बढ़ावा देने की जरूरत है। ग्रामीण अंचलों में हमारे युवा साथियों द्वारा इसे पुनर्जीवित करने हेतु इस प्रकार की प्रतियोगिताएं बेहद सहायक सिद्ध होंगी। साथ ही उन्होंने कहा कि खेलने से खिलाडिय़ों में अनुशासन और धैर्य का संचार होता है।

अध्यक्षता कर रहे जनपद कृषि सभापति जगदीश साहू ने अटल जी की कविता मेहनत करने वालो की हार नही होती कहकर शुरुवात की। विजयी टीम को बधाई एवं हारने वाले को कोशिश करने की बात कही।
कार्यक्रम को विशिष्ट अतिथि उपसरपंच सुदामा वर्मा ने भी संबोधित किया। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर तर्रा की टीम रही जिसे 10 हजार रुपये की पुरस्कार राशि प्रदान की गई। इसी प्रकार द्वितीय स्थान पर आलबरस (बालोद) की टीम रही जिसे 6 हजार रुपये व तृतीय स्थान पर परतेवा की टीम रही। जिसे 4 हजार रुपये तथा चतुर्थ स्थान पर नारी धमतरी की टीम को 2 हजार रुपये पुरस्कार राशि दी गई।

इस अवसर पर ग्राम विकास समिति अध्यक्ष इंदलू राम साहू, रामकुमार वर्मा, उत्तम साहू, सतकोंन साहू, डायमंड साहू, आयोजक टीम के अध्यक्ष भावेश वर्मा, महेश यादव, डिगेश्वर साहू, रोहित साहू, डिगेश्वर भरतद्वाज, नागेश, टोमेश, महेन्द, पवन, छम्मन साहू सहित बड़ी संख्या में खेलप्रेमी व ग्रामवासी उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news