गरियाबंद

युवाओं को नशे से दूर रहने का आह्वान
12-Nov-2022 3:32 PM
युवाओं को नशे से दूर रहने का आह्वान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 12 नवंबर।
नगर सेलून संघ नवापारा के तत्वावधान में गुरुवार को दीपावली मिलन समारोह  श्रीलोमश ऋषि आश्रम में हुआ। कार्यक्रम के मुख्यातिथि डॉ. संजय सेन एवं विशेष आमंत्रित सदस्य थानुराम वर्मा (समाज सेवी),  कन्हैया लाला जांगड़े (सरपंच) उपस्थित थे। अध्यक्षता प्रकाश सेन तथा विशेष अतिथि मोतीराम सेन, नकुल सेन, चंदन सेन, तरुण सेन आदि मंचस्थ रहे।

कार्यक्रम की शुरुवात संत श्री शिरोमणि सेन जी महाराज एवं माता लक्ष्मी के छाया चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रजवलित किया। इस अवसर पर मुख्यातिथि डॉ. संजय सेन ने सेन समाज के इतिहास पर प्रकाश डालते हुए बताया कि सेन समाज का भारत वर्ष निर्माण में स्वर्णिम योगदान रहा है।

अध्यक्षता कर रहे प्रकाश सेन ने कहा कि समाज से बाहर रहने वाले प्रशंसा के हकदार नहीं होते है। थानु राम वर्मा ने सेलून की कमाई को परोपकार एवं पूर्ण रूप से ईमानदारी की कमाई बताया और युवाओं को नशे से दूर एवं समाज को भी नशे से दूर रहने का आह्वान किया।

सरपंच कन्हैया जांगड़े ने दीपावली पर्व की शुभकामनाएं देते हुए सेन समाज को एकता बनाये रखने की बात कहीं। नगर सेलून संघ के अध्यक्ष गोविन्द सेन ने अपने उद्बोधन मे सभी को दीपावली की शुभकामनाएं देते हुए सभी सदस्यों को साथ लेकर समाज के विकास कराने का संकल्प लिया। पूर्व अध्यक्ष शंकर सेन आभार व्यक्त कर मिलन समारोह की समापन की घोषणा की। अंत में स्वल्पहार (खिचड़ी प्रसादी) का वितरण किया गया। कार्यक्रम का मंच संचालन संतु सेन किया।

कार्यक्रम में गोविन्द सेन, संतु सेन, भंडारी सेन, अनिल सेन, शंकर सेन, देवेंद्र सेन, राजेश (राजू) सेन, रामस्वरूप सेन, युवराज सेन, पवन सेन, केशव सेन, रमन सेन, प्रमोद सेन, मेघराज सेन, गिरधारी, चंदन, मोनू, दुलेश, प्रमेंद्र, संजय, शिवदयाल, नरेश, दीपेश लोकेश,भागवत, रिंकू, कोमल, चेतन, तरुण, अमित, नकुल, लिलेश, एवं दीपेश सेन सहित समाज के लोग उपस्थित थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news