गरियाबंद

संस्कृत बोर्ड के अध्यक्ष बने डॉ. सुरेश
12-Nov-2022 3:33 PM
संस्कृत बोर्ड के अध्यक्ष बने डॉ. सुरेश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 12 नवंबर
। डॉ. सुरेश कुमार शर्मा जी का संस्कृत विद्यामंडलम में अध्यक्ष पद पर नियुक्त होना संस्कृत एवम संस्कृति के लिए एक शुभ संकेत है, सामाजिक सरोकारों से जुड़े ब्रह्मदत्त शर्मा ने उनका रायपुर में अंगवस्त्र एवम श्रीफल भेंट कर अभिनंदन किया।

इस अवसर पर उनके साथ राज्य शिक्षा आयोग के सचिव ओमप्रकाश मिश्रा, मंडल सचिव पूर्णिमा पांडे एवं आशारानी चतुर्वेदी विशेष रूप से उपस्थित रही।
ब्रह्मदत्त शर्मा ने अपनी प्रसन्नता प्रगट करते हुए कहा कि हमारे छत्तीसगढ़ प्रदेश में शिक्षण संस्थाओं में संस्कृत को हायर सेकेंडरी स्तर तक लाने में सुरेश जी ने भागीरथी प्रयास किया है। अपना पूरा जीवन उन्होंने संस्कृत के प्रचार प्रसार में लगा दिया है। उनके व्यक्तित्व और कृतित्व का छत्तीसगढ़ शासन ने समुचित सम्मान कर बड़ा प्रशंसनीय कार्य किया है। आशा है छत्तीसगढ़ संस्कृत विद्या मंडलम अब और महत्वपूर्ण उपलब्धियां प्राप्त करेगा। विदित हो कि विगत दिनों राज्य स्थापना दिवस पर छत्तीसगढ़ सरकार ने विभिन्न निगम मंडलों में नियुक्तियां की है। इसी क्रम में डॉक्टर सुरेश कुमार शर्मा को संस्कृत बोर्ड का अध्यक्ष नियुक्त किया है।

उनकी नियुक्ति पर राजिम दैवी सम्पद संस्कृत विद्यापीठ के स्टाफ, हरिहर स्कूल की प्राचार्य श्रीमती संध्या शर्मा, श्यामकिशोर शर्मा, गिरीश बिस्सा, डॉक्टर रमाकांत शर्मा, डॉक्टर अनमोल शर्मा  सहित अनेक प्रबुद्ध लोगों ने अपनी ओर से शुभकामनाएं दी है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news