गरियाबंद

सॉफ्टवेयर की गलती से किसानों का रकबा दिखा रहा शून्य, किसान परेशान
13-Nov-2022 3:00 PM
सॉफ्टवेयर की गलती से किसानों का रकबा दिखा रहा शून्य, किसान परेशान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 13 नवंबर।
प्रदेश भाजयुमो के विशेष आमंत्रित सदस्य किशोर देवांगन ने अभनपुर विकासखंड अंतर्गत ग्राम लखना सहित और दूसरे धान उपार्जन केन्द्रो में टोकन काटने के समय किसानों के उपज सम्बंधित रकबा पोर्टल में नहीं दिखाने और टोकन नहीं कटने के मामले पर भूपेश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार का किसान विरोधी चेहरा सामने आने लगा है। किसानों की सरकार कहने वाली प्रदेश सरकार इस लापरवाही से यह बताती है कि वह किसानों के हित के लिए कितनी असंवेदनशील है। सरकार की कथनी और करनी में साफ  अंतर देखने को मिल रहा है। किसी का रकबे में कटौती या फिर उसे शून्य दिखाने का मतलब क्या है।

उन्होंने कहा कि इस बार धान खरीदी जल्दी तो प्रारम्भ हो गई लेकिन रकबा की गड़बड़ी और उलट फेर से किसान अपनी उपज नहीं बेच पा रहे है। अन्नदाता किसान पटवारी व जिम्मेदार अधिकारी के पास चक्कर लगाने को मजबूर हो गए है। सबसे ज्यादा परेशान पोड़ धान उपार्जन केंद्र अंतर्गत आश्रित ग्राम नवागांव (ल) के किसान है। इस गाँव के लगभग 175 किसान अभी रकबा नहीं दिखाने वाले पोर्टल के चलते असमंजस में पड़ गए है। धान बेचने के लिए टोकन कटाने के दौरान उपार्जन केंद्र में रकबा नहीं दिखाने के जानकारी किसानों को हुई तो वे घबरा गए और इसकी जानकारी सोसाइटी प्रबंधक को दी। इसके बाद किसानो ने गाँव के प्रभारी पटवारी से इसकी जानकारी लेनी चाही तो उन्होंने कहाकि किसान मेरे पास आये थे उनकी गिरदावरी हमारे द्वारा सही तरीके से भरकर भेजी गई है। यह गलती ऊपर एनआईसी से हुई है। ऐसी हालात अभनपुर विकास खंड अंतर्गत अनेको उपार्जन केंद्र का है, जहाँ किसानो के रकबे नहीं दिखा रहे है, तो कही रकबा शून्य दिखा रहा है।

पीडि़त किसान इसकी शिकायत सोसाइटी प्रबंधक तक कर रहे है लेकिन फिर भी इस असमंजस में है की आखिर यह कैसे हुआ और इसके दोषी कौन है. इस लेट लतीफी में उनका उपज बेचना अभी मुश्किल हो गया है। सभी किसानो ने धान खरीदी विभाग से जुड़े जिम्मेदार अधिकारी सहित शासन प्रशासन से इस पर जल्द पहल करते हुए किसान हित पर फैसला लेने की मांग की।

इस मामले में पोड़ धान उपार्जन केंद्र के प्रभारी ओमप्रकाश वर्मा से मिली जानकारी के अनुसार नवागांव (ल ) के लगभग 175 किसानो का रकबा सॉफ्टवेयर में नहीं दिखा रहा है। इसकी जानकारी उप पंजीयक को मौखिक रूप से दे दी गई है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news