नारायणपुर

विकासखण्ड स्तरीय युवा महोत्सव 16 को
13-Nov-2022 9:15 PM
विकासखण्ड स्तरीय युवा महोत्सव 16 को

नारायणपुर, 13 नवम्बर।  प्रतिवर्ष की भॉति इस वर्ष भी छ.ग. शासन खेल एवं युवा कल्याण विभाग के सौजन्य से युवा महोत्सव का आयोजन जा रहा है। जिसका नोडल अधिकारी, प्रभारी खेल अधिकारी, खेल एवं युवा कल्याण विभाग, जिला नारायणपुर को नियुक्त किया गया। 

इसी तारतम्य में विकासखण्ड स्तरीय युवा महोत्सव 16 नवम्बर को प्रात: 10 बजे से इंडोर स्टेडियम, माहका नारायणपुर, विकासखण्ड नारायणपुर एवं पोर्टा केबिन, ओरछा विकासखण्ड ओरछा में आयोजित किया जाएगा, जिसके आयोजन प्रभारी विकासखण्ड नारायणपुर प्रभारी खेल अधिकारी, जिला नारायणपुर एवं विकासखण्ड हेतु खण्ड शिक्षा अधिकारी, ओरछा को नियुक्त किया गया है तथा सहयोग हेतु खण्ड शिक्षा अधिकारी, नारायणपुर एवं खण्ड स्त्रोत समन्वयक वि.ख. नारायणपुर/ओरछा को सहायक प्रभारी नियुक्त किया गया है। 

युवा महोत्सव दो आयु वर्गों 15 से 40 वर्ष एवं 40 से अधिक आयु वर्ग में कुल 38 विभिन्न विधाओं में आयोजित होगी। जैस- लोकनृत्य, लोकगीत, एकांकी नाटक (हिन्दी/अंग्रेजी भाषा), शास्त्रीय गायन (हिन्दुस्तानी शैली), शास्त्रीय गायन (कर्नाटक शैली), सितारवादन (शास्त्रीय वादन), तबला वादन , वीणावादन (शास्त्रीय वादन), मृदंगम वादन (शास्त्रीय, हारमोनियम वादन (सुगम वादन), गिटार वादन (भारतीय या पाश्चात्य संगीत), मणिपुरी (शास्त्रीय नृत्य), ओडीसी (शास्त्रीय नृत्य), भरतनाट्यम (शास्त्रीय नृत्य), कत्थक (शास्त्रीय नृत्य), कुचीपुडी  उन सभी को जिला स्तर पर शामिल किया जाएगा।

प्रत्येक विधा में निर्धारित संख्या में के आधार पर प्रतिभागी भाग ले सकेंगे। विकासखण्ड  स्तरीय युवा उत्सव में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी को 25 नवम्बर को आयोजित जिला स्तरीय युवा उत्सव में भाग लेने का अवसर प्रदान किया जाएगा, जिला स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले को संभाग एवं राज्य स्तर में भाग लेने की पात्रता होगी। प्रत्येक विधा के लिए अलग-अलग मापदंड एवं प्रतिभागियों की संख्या निर्धारित है तथा फिल्मी गाने एवं टेप रिकार्डेड संगीत मान्य नहीं होगा। 

इस आयोजन में जिला का निवासी, स्कूल/कॉलेज/छात्रावासों में अध्ययनरत छात्र-छात्राएं, जिले में कार्यरत कर्मचारी भाग ले सकतें। इस संबंध में अधिक जानकारी एवं पंजीयन हेतु आयोजन प्रभारियों से संपर्क कर सकते हैं तथा पंजीयन कराकर युवा महोत्सव में भाग ले सकते हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news