गरियाबंद

एक साल में सडक़ का काम पूरा नहीं, पूर्व सांसद चंदूलाल देंगे धरना
14-Nov-2022 4:16 PM
एक साल में सडक़ का काम पूरा नहीं, पूर्व सांसद चंदूलाल देंगे धरना

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम ।
पूर्व सांसद चंदूलाल साहू ने सडक़ निर्माण में लापरवाही,अनियमितता एवं विलंब को लेकर राजिम के अनुविभागीय अधिकारी को शहर वासियों के हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन सौंपकर धरना प्रदर्शन एवं आगामी 15 दिवस के अंदर आवश्यक समाधान नहीं होने पर चक्का जाम जैसे कदम की बात कही है।

राजिम से पितईबंद और पोखरा 11 किलोमीटर में सडक़ चौड़ीकरण का काम विगत 1 वर्ष से चल रहा था। दीपावली के बाद से यह काम बंद हो गया है। काम बंद होने से लोग बेहद परेशान हैं। इस मार्ग में चलना याने कि पहाड़ चढऩे के बराबर हो गया है। जगह-जगह बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं, दुर्घटनाएं आए दिन हो रही है। कच्चा मार्ग होने के कारण वाहनों के दौडऩे से राहगीरों को धूल का स्नान करना पड़ रहा है। सडक़ किनारे बसे लोगों को सबसे ज्यादा दिक्कत हो रही है। धूल घर के अंदर भर जाता है। लोग सफाई कर करके थक चुके हैं। निर्माण कर्ता द्वारा पानी डाला जाना चाहिए वह, भी नहीं डल रहा है।

इस मार्ग में नगर के आमापारा, पितईबंद, बकली, रावंड़, परसदाजोशी, पोखरा और हथखोज से. महासमुंद जाया जाता है। पूर्व सांसद चंदूलाल साहू ने नगर वासियों का हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन अनुविभागीय दंडाधिकारी राजिम कार्यालय को ज्ञापन सौंप कर कहा कि इन समस्याओं को लेकर 14 नवंबर सोमवार को पूर्वान्ह 11 बजे से अपराह्न 3 बजे तक नगर के आमापारा स्थित दुर्गा मंच में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया जाएगा।

अनियमितता का भी लगाया आरोप
ज्ञापन में कहा गया है कि सडक़ निर्माण में भारी अनियमितता लापरवाही बरती गई है। निर्माण कार्य में को पूर्ण करने में विलंब किया जा रहा है। इन समस्याओं को लेकर उच्चाधिकारियों को अनेक बार अवगत कराया जा चुका है लेकिन अब तक इस दिशा में कोई कार्रवाई नहीं की गई है। पूर्व सांसद श्री साहू ने कहा की आगामी 15 दिवस के अंदर आवश्यक समाधान नहीं होने पर चक्का जाम करने की बात कही है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news