गरियाबंद

कोलियारी-लखना में युवक की मौत, कारणों को लेकर ग्रामीण असंतुष्ट, पीएम रिपोर्ट का इंतजार
15-Nov-2022 4:41 PM
कोलियारी-लखना में युवक की मौत, कारणों को लेकर ग्रामीण असंतुष्ट, पीएम रिपोर्ट का इंतजार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा राजिम, 15 नवंबर।
नगर से लगे ग्राम कोलियारी-लखना में सिंचाई विभाग की लापरवाही से एक ग्रामीण युवक की जान चली गई। मृतक का नाम नरेन्द्र चक्रधारी है, जो कि कोलियारी का ही रहने वाला है।

थाना प्रभारी सत्येंद्र सिंह श्याम ने बताया कि युवक का आज पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है आगे की कार्रवाई पीएम रिपोर्ट आने के बाद होगी। बहरहाल पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच जारी रखी है, 

ग्रामीणों की माने तो गांव में स्टाप डेम बनाने के नाम पर सर्वे के लिए दो स्थल सहायक देवेंद्र कुमार दीढ़ी, वेदबगश साहू, कोलियारी लखना आये हुए थे जो सरपंच प्रतिनिधि सोहन देवांगन से मिले और कोलियारी व नवागांव सियार पर पहुंचे सर्वे दल के लोग अपने साथ सरपंच प्रतिनिधि के अंतर्गत चल रहे काम में कार्यरत दो लोगों को सर्वे के लिए ले गए। जहां वह व्यक्ति स्टापडेम बनने वाले नहर नाली के उस पार जाकर सर्वे दल द्वारा दिए गए सर्वे मशीन को ऊपर कर निकालने लगा। इसी दौरान मशीन उपर से जा रही हाईटेंशन तार से टच हो गया और करंट लगने से नरेंद्र चक्रधारी की मौत हो गई। वहीं जैसे ही इसकी खबर ग्रामीणों को हुई, सभी घटनास्थल पर पहुंच गए।

घटना स्थल पर ग्रामीणों ने घंटों मृतक का शव रखकर सरपंच प्रतिनिधि सोहन देवांगन सहित सिंचाई विभाग के गैर जिम्मेदार प्रशासनिक अधिकारियों के खिलाफ एफआइआर की मांग करते हुए मृतक के परिवार को मुआवजा देने की मांग की। वहीं मृतक का शव छह घंटे तक पड़ा रखा, लेकिन सिंचाई विभाग का कोई भी जिम्मेदार अधिकारी घटनास्थल नहीं पहुंचा,लोगों में भारी आक्रोश देखने को मिला। 

देर रात तक मौके पर कई अधिकारी पहुंचे, लेकिन बात सुलह नहीं हो पायी। वहीं सरपंच प्रतिनिधि सोहन देवांगन ने इस मामले पर कहा कि ग्रामीणों का आरोप बेबुनियाद है। 
सरपंच के बजाय सरपंच प्रतिनिधि करते हैं पूरा कार्य

इस घटना के बीच गुस्साए ग्रामीणों ने सरपंच प्रतिनिधि सोहन देवांगन पर सरपंच पत्नी के स्थान पर ज्यादा हस्तक्षेप करने की बात कही। सभी ने कहा कि हर मामले में वे खुद काम करते हंै और सरपंच को किनारे देते है ग्रामीणों का कहना है की यह स्टाप डेम दूसरे जगह बनने के लिए आया था, फिर इसे अपने सीमा क्षेत्र से छोड़ दूसरे गांव नवागांव सीमा रेखा पर सर्वे कराया जा रहा था। यह जांच का विषय है, इस पर निष्पक्ष जांच कर कार्यवाही होनी चाहिए। 

सरपंच प्रतिनिधित्व, सिंचाई विभाग के लापरवाही से गांव के युवक की मौत से गुस्साए ग्रामीणों के बीच अधिकारियों ने देर शाम कई बार वार्ता कर समझाने की अपील की ,पर वे असफल रहे। 

प्रदेश भाजयुमो के विशेष आमंत्रित सदस्य किशोर देवांगन एवं आम आदमी पार्टी के नेता मोहन चक्रधारी ने भी कहा है कि विभागीय एवं सर्वे मौके पर मृतक के साथ उपस्थित लोग के लापरवाही के कारण एक गरीब मजदूर की जान चली गई। उन्होंने कहा कि दोषियों पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही होनी चाहिए एवं मृतक के परिजनों को ज्यादा से ज्यादा मुआवजा राशि जीवन यापन के लिए देने की मांग की है।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news