कोण्डागांव

महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता पर विभिन्न प्रतियोगिताएं
18-Nov-2022 9:37 PM
महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता  पर विभिन्न प्रतियोगिताएं

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 

कोण्डागांव, 18 नवम्बर। कलेक्टर दीपक सोनी ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि यह कार्यक्रम छात्रों में मतदाता शिक्षा मतदाता जागरूकता का प्रचार-प्रसार करने व मतदाता की जानकारी बढ़ाने के लिए एक प्रमुख कार्यक्रम है। वर्ष 2009 से ही निर्वाचन आयोग भारत के निर्वाचकों को सजग करने और उन्हें निर्वाचन प्रक्रिया से संबंधित बुनियादी जानकारी से लैस करने की दिशा में कार्य कर रहा है और इसी कड़ी में ऐसे समस्त छात्र-छात्राएं जो 18 वर्ष के हो चुके हैं, जिनका मतदाता परिचय पत्र नहीं बन पाया है। उनके लिए भी स्टॉल लगाकर मतदाता परिचय पत्र बनाने की प्रक्रिया आसान की जा रही है। 

इसी क्रम में लोकतंत्र के सशक्तिकरण में मीडिया की भूमिका विषय पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। जिसमें निर्णायक के रूप में गुंडाधूर महाविद्यालय से डॉ. किरण नुरूटी, रूप सोरी, आदर्श कन्या महाविद्यालय से तिलक चन्द्र देवांगन व फरसगांव महाविद्यालय से सीमा बघेल थे। 

भाषण प्रतियोगिता में शासकीय गुंडाधुर स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोण्डागांव के एमएससी रसायन शास्त्र से श्रेयस चाको ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। शासकीय आदर्श आवासीय कन्या महाविद्यालय कोण्डागांव से आंचल साहू ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। इसके अतिरिक्त शासकीय महाविद्यालय फरसगांव और शासकीय नवीन महाविद्यालय विश्रामपुरी से भी छात्राओं ने अपनी सहभागिता दी थी। इलेक्शन व संविधान विषय पर इलेक्शन क्विज़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसका संचालन हिंदी विभाग के विभागाध्यक्ष विनय कुमार देवांगन ने किया, जिसमें शासकीय गुंडाधुर स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोण्डागांव के एमएससी रसायन शास्त्र डुकेश्वर कावड़े ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।

शासकीय नवीन महाविद्यालय विश्रामपुरी से चेतना बघेल ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया, इनके अतिरिक्त शासकीय आदर्श आवासीय कन्या महाविद्यालय कोण्डागांव, केशकाल दंडकारण्य महाविद्यालय, चौतू गायता आलोर शासकीय महाविद्यालय फरसगांव के भी प्रतिभागियों ने अपनी सहभागिता दी। कार्यक्रम का संचालन रसायन शास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष नसीर अहमद कर रहे थे। जिन्होंने बीच-बीच में छात्रों को कैरियर गाइडेंस इत्यादि के संबंध में संचालित होने वाली महाविद्यालयीन गतिविधियों के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम के अंत में कोण्डागांव महाविद्यालय के एनएसएस के छात्र छात्राओं द्वारा मतदाता जागरूकता पर आधारित एक नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया गया। जिन्हें सभी अतिथियों ने खूब सराहा। कार्यक्रम की रूपरेखा महाविद्यालय के भूगोल विभाग के सहायक प्राध्यापक व एनएसएस के कार्यक्रम अधिकारी समलेश पोटाई ने रखी थी।

आभार प्रदर्शन वाणिज्य विभाग के विभागाध्यक्ष आकाश वासनीकर ने किया। कार्यक्रम में जिले के समस्त महाविद्यालय के प्राध्यापक गण व छात्र छात्राओं के साथ स्कूली छात्र छात्राएं भी उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news