राजनांदगांव

मीडिया के सामने युवा तुर्क संबोधित कर सीएम ने निखिल का बढ़ाया मान
24-Nov-2022 5:02 PM
मीडिया के सामने युवा तुर्क संबोधित कर सीएम ने  निखिल का बढ़ाया मान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 24 नवंबर।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रायपुर वापसी से पूर्व आयोजित पत्रकारवार्ता में पर्यटन मंडल के सदस्य निखिल द्विवेदी को युवा तुर्क कहकर बुलाया। द्विवेदी की ओर नजर फेरते मुख्यमंत्री ने पत्रकारवार्ता शुरू होने से पूर्व द्विवेदी को मंचस्थ करने के लिए युवा तुर्क शब्द का प्रयोग किया। 

मुख्यमंत्री की जुबानी विशेष लहजा देखकर सबका ध्यान द्विवेदी की ओर चला गया। भेंट-मुलाकात कार्यक्रम में द्विवेदी पूरे दौरे में मुख्यमंत्री के संग रहे। सुरगी से सुकुलदैहान उड़ान भरने के दौरान भी हेलीकाप्टर में द्विवेदी सीएम के साथ रहे। पर्यटन मंडल के सदस्य के तौर पर द्विवेदी ने प्रदेश में अपनी पहचान बना ली है। वह मुख्यमंत्री के काफी करीबी माने जाते हैं। मुख्यमंत्री ने पत्रकारवार्ता में स्थानीय नेताओं को मंचस्थ करने के लिए स्वयं नाम लेकर बुलाया। द्विवेदी के लिए विशिष्ट शब्दों का  उपयोग कर उन्हें कुर्सी में बैठने को कहा। राजनीतिक तौर पर मुख्यमंत्री की ओर से मिले विशेष मान के काफी मायने निकाले जा रहे हैं। निखिल द्विवेदी छात्र राजनीति में भी काफी चर्चित रहे। राष्ट्रीय राजनीति में भी उनकी अच्छी पकड़ है। बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री की जुबानी युवा तुर्क सुनकर यह स्पष्ट संदेश गया कि द्विवेदी सूबे के मुखिया के बेहद नजदीक माने जा रहे हैं। 

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news