कोण्डागांव

सकल जैन श्रीसंघ का मेगा फिजियोथेरेपी कैंप
25-Nov-2022 9:38 PM
सकल जैन श्रीसंघ का मेगा फिजियोथेरेपी कैंप

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 25 नवंबर।
सकल जैन श्री संघ के तत्वावधान में वृद्ध जन सेवा संस्थान, उदयपुर के द्वारा चार दिवसीय मेगा फिजियोथेरेपी कैम्प विशेषकर घुटना दर्द व कमर दर्द शिविर स्थानीय ओसवाल भवन में 18 से 21 नवंबर तक आयोजित किया गया। जिसका समापन 25 नवंबर को संपन्न हुआ। इस शिविर में उदयपुर से डॉ. चाइनाम और उनके सहयोगियों कैलाश कुमार और प्रेम शंकर ने सेवाएं प्रदान की।

 जैन श्री संघ अध्यक्ष हरीश जी गोलछा ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि इस मेगा शिविर को आशा से भी अधिक प्रतिसाद मिला और इलाज़ कराने आये लोगों ने इस शिविर से त्वरित लाभ होना भी बताया। इस शिविर से 180 लोगों ने लाभ उठाया, जिसमें जैन समाज के अलावा दूसरे समाज के लोग भी शामिल थे। 

कोण्डागांव के अलावा केशकाल, नारायणपुर, उमरकोट, जगदलपुर, दल्ली, सिहावा आदि जगह से भी उपचार के लिये लोग आये थे। उन्होंने वृद्ध जन सेवा संस्थान, उदयपुर का सहयोग के लिए आभार जताया और भविष्य के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की। 

वृद्ध जन सेवा संस्थान,उदयपुर की ओर से डॉ. चाइनाम ने अपने उदबोधन में जैन श्री संघ का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि, इस क्षेत्र में पहला कैम्प होते हुए भी आशा से अधिक रिस्पांस मिला और उन्होंने भविष्य में पुन: आने की इच्छा जताई। इसके बाद जैन श्री संघ, नगर के पदाधिकारियों व उपस्थित सदस्यों ने स्मृति चिह्न भेंट कर आगंतुक चिकित्सक व उनके दोनों सहयोगियों का अभिवादन किया। 

अंत में महामंत्री मनोज जैन ने उदयपुर से पधारे अतिथियों व शिविर में प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग करने वाले सभी सदस्यों का आभार व्यक्त किया।
समापन सत्र के दौरान संघ संरक्षक मांगीलाल सुराना, संघ उपाध्यक्ष प्रवीण श्रीमाल, ललित कोटडिय़ा, संघ कोषाध्यक्ष मांगीलाल संचेती, मंत्री मुकेश सुराना, कार्यकारिणी सदस्यों में भंसाली, सुरेश संचेत, राणु पारख, किशोर संचेती ,ललित लुंकड़, प्रेमराज चोपड़ा, गौतम पारख, मनोज संचेती व केशकाल से मदनलाल जी तातेड उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news