राजनांदगांव

बैठक कर पालकों को बताए माइंड स्पार्क एप के गुण
26-Nov-2022 3:56 PM
बैठक कर पालकों को बताए माइंड स्पार्क एप के गुण

पिरामल फाउडेंशन द्वारा एप्प के संबंध में दी गई जानकारी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 26 नवंबर।
शिक्षा विभाग और नीति आयोग की सहयोगी संस्था पिरामल फाउंडेशन द्वारा शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला लिटिया में पालकों, बच्चों और अध्यापक के साथ सामुदायिक बैठक की गयी। बैठक में पालक को बीईआई कार्यक्रम, माइंडस्पार्क एप्प का उपयोग और इसकी विशेषता पर चर्चा की गई।

प्रोग्राम लीडर हेमन्त कुमार वर्मा ने बताया कि यह कार्यक्रम राजनांदगांव जिले के विकासखंड राजनांदगांव, डोंगरगाव, डोंगरगढ़, छुरिया और खैरागढ़-छुईखदान-गण्डई जिले के विकासखंड छुईखदान के 160 विद्यालयों में चलाया जा रहा है। जिसमें कक्षा 6वीं से 9वीं तक के विद्यार्थियों का चयन किया गया है। यह एप्प बच्चों की व्यक्तिगत वास्तविक सीख के लिए कार्य करता है, जिससे हर बच्चा स्थानीय भाषा और अंग्रेजी भाषा में पढऩे तथा बुनियादी कार्यात्मक गणित के सवाल हल करने में सक्षम हो। विद्यार्थी रटने की बजाए समझ के साथ सीखे। माइंड स्पार्क एप्प वेब ब्राउजर एवं एप्लिकेशन यह फोन पर दोनों तरह से कार्य करता है। साथ ही समय-समय पर होने वाले विद्यार्थियों की मूल्यांकन रिपोर्ट को अभिभावकों व अध्यापक के साथ साझा की जाएगी, ताकि पालक अपने बच्चों की प्रगति को समझें और उनकी बेहतर प्रगति के लिए बच्चों को सहयोग और प्रेरित करते रहे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news