कोण्डागांव

16 फीसदी आरक्षण की मांग को ले सर्व अनुसूचित जाति वर्ग 11 को करेगा आंदोलन
02-Dec-2022 10:30 PM
16 फीसदी आरक्षण की मांग को ले सर्व अनुसूचित जाति वर्ग  11 को करेगा आंदोलन

कोण्डागांव, 2 दिसंबर। सर्व अनुसूचित जाति वर्ग जिला के नेतृत्व में स्थानीय रेस्ट हाउस में बैठक रखी गई। जिसमें सर्व अनुसूचित जाति वर्ग के जिला-ब्लॉक पदाधिकारी व अनुसूचित जाति के अंतर्गत आने वाले समस्त समाज प्रमुख  बैठक में शामिल हुए।

इस बैठक का मुख्य एजेंडा छत्तीसगढ़ शासन द्वारा अनुसूचित जाति वर्ग का आरक्षण 16 प्रतिशत को घटाकर 13 प्रतिशत किया गया है, इस फैसला को लेकर सर्व अनुसूचित जाति वर्ग के द्वारा घोर विरोध किया जा रहा है।

सर्व अनुसूचितजाति वर्ग के जिला अध्यक्ष धंसराज टंडन ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार 13 प्रतिशत आरक्षण का जो कैबिनेट बैठक में जो निर्णय लिया गया है। उसे सरकार तत्काल वापस ले और अनुसूचित जाति वर्ग के 16 प्रतिशत आरक्षण को यथावत रखने की मांग की है और साथ ही इस मुद्दे को लेकर जिला मुख्यालय में 11 दिसंबर को विशाल धरना प्रदर्शन व रैली करने का निर्णय लिया गया है। 

इस बैठक में जिलाध्यक्ष धंसराज टंडन, संरक्षक शिवादास पोयाम, संरक्षक एमडी बघेल, महासचिव प्रेम सिंह नाग,  ब्लॉक अध्यक्ष अनिल कोर्राम, माकडी ब्लॉक अध्यक्ष दिनेश कश्यप, फरसगांव ब्लॉक उमेश सोना, मानदेव कोराम, लाल सिंह लावत्रे, भगत सोनवानी, पवन कुमार बघेल, साधु राम पाटिल, हरेशकुमार सॉरी, भरत कोराम, सुरेंद्र बागड़े, गणेश्वर आजाद, संतोष कुमार खुटे, शिवराम जांगड़े, वीरेंद्र बघेल, एआर सोनपिपरे, अमन सागर, जगत नाग, किरण नाग, शोभा बाज, सिद्धार्थ महाजन, सुनीता जांगड़े, सीमा मुक्ति, हेमलता बघेल, राम कुमार कोसले, रितेश कोराम आदि शामिल हुए।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news