राजनांदगांव

संभागायुक्त ने प्रतिनिधियों के साथ ली बैठक
03-Dec-2022 4:20 PM
संभागायुक्त ने प्रतिनिधियों  के साथ ली बैठक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
राजनांदगांव, 3 दिसंबर।
संभागायुक्त एवं निर्वाचन रोल आब्जर्वर महादेव कावरे ने कलेक्टोरेट सभाकक्ष में निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के संबंध में राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक ली। बैठक में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी एस. जयवर्धन एवं अन्य राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित थे। 

इस दौरान संभागायुक्त एवं निर्वाचन रोल आब्जर्वर महादेव कावरे द्वारा निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के संबंध में चर्चा की गई। उन्होंने कहा कि 9 नवम्बर से 8 दिसंबर तक विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण तिथि अनुसार फार्म भरना है। फार्म 6, 7 एवं 8 के आवेदन करने के लिए पात्र व्यक्तियों को प्रोत्साहित करने को कहा गया। मतदान केन्द्र में बीएलओ नियुक्त होने चाहिए। एक अप्रैल, एक  जुलाई तथा एक  अक्टूबर को मतदाता सूची में नाम दर्ज करवाने की पात्रता तिथि है। फार्म 6, 7 एवं 8 वोटर हेल्पलाइन एप्प के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। इस दौरान भारत निर्वाचन आयोग द्वारा टोल फ्री नंबर 1950 के संबंध में जानकारी दी गई। मतदाता सूची की जानकारी जिला राजनांदगांव से मंगाना है। 

इस अवसर पर संभागायुक्त एवं निर्वाचन रोल आब्जर्वर महादेव कावरे ने शासकीय बालिका उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मोहला में मतदान केन्द्र क्रमांक 103 का निरीक्षण किया। संभागायुक्त ने कॉलेजों के छात्र-छात्राओं को फार्म 6 में आवेदन करने हेतु प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर अपर कलेक्टर प्रेमलता चंदेल, उप जिला निर्वाचन अधिकारी रामप्रसाद आचला, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित थे। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news