महासमुन्द

गरीब तबके के लोगों को भी न्याय मिले, इसके लिए विचार करना चाहिए-हरदीप सिंह रैना
05-Dec-2022 3:46 PM
गरीब तबके के लोगों को भी न्याय मिले, इसके  लिए विचार करना चाहिए-हरदीप सिंह रैना

 छत्तीसगढ़ चौहान सेना ने अंचल के अधिवक्ताओं का किया सम्मान  
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 5 दिसम्बर।
सरायपाली में अधिवक्ता दिवस के अवसर पर छत्तीसगढ़ चौहान सेना ने अंचल के अधिवक्ताओं को सम्मानित किया।  कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता लवकुश साहू शामिल हुए। हाई कोर्ट से महिलांग सर और कोसले  तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में नगर पालिका सरायपाली के सभापति हरदीप सिंह रैना, मानव अधिकार से डिस्ट्रिक्ट सचिव रूबी सिंह तथा अध्यक्ष के रूप में चौहान सेना की प्रदेशाध्यक्ष चातुरी नंद उपस्थित थे। 
इस अवसर पर अधिवक्ता साहू ने कहा कि अंतिम तबके को न्याय दिलाने हर अधिवक्ता को प्रयास करना चाहिए। कार्यक्रम को चातुरी डिग्रीलाल नंद ने भी सम्बोधित किया। उन्होंने कहा कि जूनियर एडवोकेट को जैसे ही जिले में रजिस्ट्रेशन होता है उन्हें शासन द्वारा कम से कम 5 वर्ष तक प्रतिमाह 10 हजार रुपए का स्टाइफ न मिलना चाहिए तथा महिला एडवोकेट्स के लिए अलग से अधिवक्ता भवन होना चाहिए। आगे उन्होंने कहा कि आकस्मिक निधन होने पर अधिवक्ता परिवार को बीस लाख का बीमा अधिवक्ता कल्याण कोष से प्रदान किया जाना चाहिए। 
अधिवक्ता संघ से निवेदन करते हुए श्रीमती नंद ने कहा कि प्रत्येक 3 महीने में समाज के साथ मिलकर एक शिविर आयोजित होनी चाहिए जिस पर अधिवक्ता संघ सरायपाली के सचिव देवेंद्र शर्मा जी ने कहा कि हम आपके साथ हैं आप शिविर लगाइए, हम शिविर में पहुंच कर जागरूकता फैलाने में संगठन का साथ देंगे। 
इस अवसर पर उपस्थित नगर पालिका सरायपाली के सभापति हरदीपसिंह रैना ने कहा कि गरीब तबके के लोगों को भी न्याय मिले, इसके लिए विचार करना चाहिए। छत्तीसगढ़ चौहान सेना संस्थापक ने सभी अधिवक्ताओं को बधाइयां दी और आभार प्रदर्शन किया। 
कार्यक्रम में क्षेत्र के अधिवक्ताओं नित्यानंद साहू, देवेंद्र शर्मा, एम डी साहू, निर्मल प्रधान, सीनियर एडवोकेट के के बारीक, शिवशंकर साहू, के बी खान, गजानंद स्वाई, शेखर बारीक, स्वर्ण सिंह सलूजा, प्रदीप दास राजन, सतीश अग्रवाल, मीनाक्षी प्रधान, रायपुर से महिला अधिवक्ता गायत्री साहू, हेमलता सिंह नोटरी और सुचित्रा वर्धन नोटरी,पी डी भोई,दिलीप भोई, रेशमलाल नायक, नोटरी शशिकांत पटेल, नोटरी प्रदीप भोई, गिरीश साहू, अरविंद प्रधान, मायाधार नायक, शेख सिराज खान, संतोष ठाकुर, राजेंद्र दास,श्वेत साहू, शिव अग्रवाल,दिनेश प्रधान, वेदप्रकाश प्रधान, आनंद प्रधान, अक्षय साहू,अक्षय भोई, रतनलाल पटेल,नोहर सिंह पटेल,डंकधर पटेल, विदित धनानिया,संतोष मिश्रा को शाल एवं श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया गया।
इस दौरान बड़ी संख्या में चौहान सेना के सदस्य उदयलाल चौहान, रूपलाल नंद, देवराज बारीक, केंवरा चौहान, पुष्पा चौहान, बनवारी चौहान, जिलाध्यक्ष लक्ष्मी नारायण चौहान, सूरज चौहान, दिलीप चौहान, सबिन सागर, आनंद जगत, नरेश्वर चौहान, ईश्वर चौहान, अजय मुखर्जी, उमेश चौहान,खेमराज मरकाम, केशर नागवंशी, मेघराज नाग अधिवक्ता उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन जागेश छत्तीसगढिय़ा ने किया। 

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news