बीजापुर

विधायक व कलेक्टर ने 129 छात्राओं को किया सायकल वितरण
06-Dec-2022 9:04 PM
विधायक व कलेक्टर ने 129 छात्राओं को किया सायकल वितरण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
बीजापुर, 6 दिसंबर।
मंगलवार को स्वामी आत्मानन्द इंग्लिश मीडियम स्कूल बीजापुर में विधायक विक्रम शाह मण्डावी व कलेक्टर राजेन्द्र कुमार कटारा एवं जिले के जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में सरस्वती सायकल योजना के अंतर्गत कक्षा नवमीं की 129 छात्राओं को  सायकल वितरण किया गया। 

 विधायक मण्डावी ने उपस्थित छात्र छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि सरस्वती सायकल योजना शासन की महत्वपूर्ण योजना है। इसके तहत बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए सायकल वितरण किया जा रहा है, इससे छात्र छात्राओं को स्कूल आने जाने में आसानी होगी।

उन्होंने आगे कहा कि आप जिस भी क्षेत्र में आगे बढऩा चाहते हंै और जिस भी विषय में रुचि है, उसे पूरा करने के लिए परिश्रम करें और अपनी रुचि को अपने शिक्षक व माता-पिता को जरूर बताएं, ताकि वे आपके आगे बढऩे में आपके सहायक बनेंगे। 

कलेक्टर राजेन्द्र कुमार कटारा ने कहा कि बीजापुर का स्वामी आत्मानन्द इंग्लिश मीडियम स्कूल बीजापुर जिले का पहला स्कूल है बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के लिये, शासन की योजना के तहत सायकल वितरण किया जा रहा है, जिससे छात्र छात्राओं को स्कूल आने जाने में आसानी होगी।

जिला पंचायत सदस्य व बस्तर विकास प्राधिकरण सदस्य नीना रावतिया उद्दे ने भी छात्र-छात्राओं को सम्बोधित किया। इस दौरान पीसीसी सदस्य ज्योति कुमार, प्रवीण उद्दे सहित स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल के शिक्षक व  शिक्षिकाएँ उपस्थित रहीं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news