रायगढ़

निर्माणाधीन मस्जिद में आपत्तिजनक चीजें फेंकने की निंदा, गिरफ्तारी की मांग
07-Dec-2022 7:32 PM
निर्माणाधीन मस्जिद में आपत्तिजनक चीजें फेंकने की निंदा, गिरफ्तारी की मांग

मुस्लिम समाज ने ज्ञापन सौंपा, मौन जुलूस निकालने की तैयारी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायगढ़, 7 दिसंबर। निर्माणाधीन मस्जिद में आपत्तिजनक चीजें फेंकने की मुस्लिम समाज ने निंदा करते हुए दोषियों की गिरफ्तारी की मांग की है। इस संबंध में मुस्लिम समाज ने कलेक्टर और एसपी को ज्ञापन सौंपा।

ज्ञात हो कि 5 दिसंबर को धरमजयगढ़ तहसील के छाल थाना अंतर्गत गांव में स्थित मस्जिद के अंदर आपत्तिजनक चीजें फेंकी गई थी। इस घटना से मुस्लिम समाज आक्रोशित है। घटना की जानकारी स्थानीय लोगों द्वारा थाना को दी गई।

रायगढ़ मुस्लिम समाज के प्रतिनिधिमंडल ने पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीणा से भेंट कर घटना की जानकारी देते हुए त्वरित कार्रवाई की मांग की। जिस पर पुलिस अधीक्षक ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा और कार्रवाई की जाएगी।

साथ ही मुस्लिम समाज रायगढ़ एवं गुलशने मुस्तफा कमेटी बोजिया के पदाधिकारियों ने कलेक्टर रायगढ़ के नाम संयुक्त कलेक्टर जीआर रात्रे साहब को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में दोषी व्यक्तियों की गिरफ्तारी कर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की गई है। यदि जिला प्रशासन दोषी व्यक्तियों गिरफ्तारी नहीं होती है तो 9 दिसंबर को रायगढ़ मुस्लिम समाज मौन जुलूस निकालकर विरोध प्रदर्शन करेगा।

इस अवसर पर मोहम्मद आवेश सदर जामा मस्जिद ट्रस्ट कमेटी हाजी शेख कलीमुल्लाह वारसी सदर, हाजी शेख मुबस्सिर हुसैन नायब सदर मस्जिद गरीब नवाज कमेटी, मोहम्मद हामिद मदीना मस्जिद कमेटी, मोहम्मद जावेद सेक्रेटरी मोहम्मदी जामा मस्जिद कमेटी शेख अतहर हुसैन सदर ऑल इंडिया मुस्लिम फाउंडेशन जिला रायगढ़ शेख ताजिम प्रदेश उपाध्यक्ष कांग्रेस अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ, गुलाम रहमान खान प्रदेश कार्यसमिति सदस्य भाजपा अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ सय्यद इफ्तेखार चिंटू प्रदेश उपाध्यक्ष हुसैनी सेना, मोहम्मद असलम इमरान आलम खान मोहम्मद हैदर खान निजामुद्दीन आदि उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news