दन्तेवाड़ा

रेल लाईन दोहरीकरण होगा जल्द पूरा-रेल्वे महाप्रबंधक
19-Dec-2022 8:48 PM
 रेल लाईन दोहरीकरण होगा जल्द पूरा-रेल्वे महाप्रबंधक

कार्य का जायजा लेने किरंदुल पहुंचे,  रैक बढ़ाने पर चर्चा
रेल्वे द्वारा दिये नोटिस के संबंध में पालिकाध्यक्ष ने सौंपा ज्ञापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली/किरंदुल, 19 दिसंबर।
सोमवार को ईस्ट कोस्ट रेल्वे के महाप्रबंधक रूप नारायण सुनकर रेल मार्ग होते हुए दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा के किरंदुल नगर पहुंचे। वे रेललाईन दोहरीकरण की प्रगति का निरीक्षक व जायजा लेने पहुंचे थे, उन्होंने दोहरी लाईन के नए टै्रक, निर्माणाधीन कार्य साइडिंग का स्थिति का जायजा लिया।

किरंदुल पहुंचने पर स्वागत पश्चात एनएमडीसी किरंदुल परियोजना के खनन क्षेत्रों का भ्रमण किया, साथ ही प्लांट क्षेत्र का निरीक्षण किये। गेस्ट हाउस में एनएमडीसी के अधिकारियों के साथ बैठक हुई।

जानकारी अनुसार बैठक में लौह अयस्क ले जाने वाली मालगाड़ी की रैक बढ़ाने के संबंध में चर्चा की गई। जीएम सुनकर ने कहा कि रेल लाईन दोहरीकरण के कार्य को जल्द से जल्द से पूर्ण किया जाएगा।

गौरतलब है कि किरंदुल से कोतवालसा (केके रेललाईन) रेल मार्ग केन्द्र सरकार की महत्वकंाक्षी विकास परियोजनाओं में शामिल है। महाप्रबंधक के दौरे के दौरान डिवीजनल रेल्वे मैनेजर एके शतपथी, किंरदुल सहायक डिवीजनल इंजीनियर सहित अन्य उच्चाधिकारी मौजूद रहे। सुरक्षा में रेल्वे पुलिस फोर्स के जवान तैनात रहे।

रेल्वे द्वारा दिये गये नोटिस के संबंध में न्याय दिलाने हेतु पालिकाध्यक्ष मृणाल राय एवं अन्य प्रतिनिधि मंडल ने रेल्वे जीएम को ज्ञापन सौंपा। ज्ञात हो कि किंरदुल क्षेत्र में कुछ पारा व कैंप के लोगों को रेल्वे के जमीन कहकर खाली करने का नोटिस दिया गया है। 

प्रतिनिधि मंडल में सांसद प्रतिनिधि आर राजू रेड्डी, विधायक प्रतिनिधि ए अनिल, मृणाल राय, इला पटेल, तपन दास, मीना मंडावी, जोविंस पापाचन, एसके बारले, कुमार माधवन, राजेन्द्र जगत, राजकुमार, भास्कर भारती, मनकी बघेल व अन्य थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news