दन्तेवाड़ा

मंडल व्रत पूजा, अयप्पा मंदिर में महाअन्नदान
22-Dec-2022 9:21 PM
मंडल व्रत पूजा, अयप्पा मंदिर में महाअन्नदान

बचेली, 22 दिसंबर। नगर के अयप्पा मंदिर में चल रहे 41 दिवसीय मण्डल व्रत पूजा के 35वें दिन महाअन्नदान का आयोजन किया गया। एनएमडीसी बचेली काम्पलेक्स के मुख्य महाप्रबंधक बी. वेंकटश्वर्लु एवं तेजस्वनी महिला समिति की अध्यक्ष श्रीमती सुजाता वेकंटश्वर्लु ने मंदिर के प्रागंण में स्थित भगवान अयप्पा के छायाचित्र पर दीपप्रज्जवल्लन कर पूजा प्रारंभ किया गया। 

मंदिर के गर्भगृह में अयप्पा भगवान का दर्शन किये। तत्पश्चात प्रागंण में स्थित अन्य मंदिरो में भी जाकर भगवान का दर्शन के पश्चात महाअन्नदान में शामिल हुए। यह 41 दिवसीय मण्डल व्रत पूजा का शुभारंभ 17 नवंबर को प्रारंभ हुआ था, 27 दिसंबर को इस पूजा का समापन होगा। 

प्रतिदिन पूजा सुबह 5.45 से 7 बजे तक होती है। शाम को 6.45 से 8.00 बजे तक होती है। मंदिर में प्रतिदिन विधि-विधान से पूजा किया जाता है। 

मंदिर का पट 27 दिसंबर को बंद होने के बाद मकरसंक्राति पर पुन: खुलेगा। हर शनिवार व सोमवार को भगवान गणेश व शनिदेव की विशेष पूजा की जाती है। 

इस महाअन्नदान में एनएमडीसी के एमएंडएस विभाग के महाप्रबंधक प्रदीप मौरसिया सहित एनएमडीसी के अधिकारी कर्मचारी व नगर के सैकड़ों की संख्या में भक्तगण मंदिर पहुॅचकर दर्शनकर इस महाअन्नदान में शामिल हुए।

पूजा समिति ने बताया कि पिछले 36 वर्षों से मंदिर में मण्डल व्रत पूजा का आयोजन किया जा रहा। महाअन्नदान के लिए नगर के लोग इच्छानुसार दान करते है, इसके लिए दक्षिण भारत के लोग भी इस महाअन्नदान के लिए दान करते हंै। समिति के सचिव जिजिल ने बताया कि हर बार की तरह आखिरी मंडल पूजा के पहले के बुधवार को समिति द्वारा अन्नदान का आयेाजन किया गया, करीब 3 हजार से अधिक भक्तो ने प्रसाद ग्रहण किया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news