राजनांदगांव

मंडावी ने नवीन वितरण केंद्र का किया उद्घाटन
24-Dec-2022 6:39 PM
मंडावी ने नवीन वितरण केंद्र का किया उद्घाटन

108 गांव के 12361 उपभोक्ताओं को मिलेगा लाभ

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव,  24 दिसंबर। छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड राजनांदगांव क्षेत्र के तहत नए विभागीय संचारण-संधारण संभाग मोहला के ग्राम वासड़ी एवं गोटाटोला में नए वितरण केन्द्र का उद्घाटन संसदीय सचिव एवं मोहला-मानपुर विधायक इंद्रशाह मंडावी द्वारा फीता काटकर किया गया।

इस अवसर पर विधायक श्री मंडावी ने कहा कि  वासड़ी एवं गोटाटोला में नवसृजित वितरण केंद्रों के शुभारंभ होने से किसानों सहित इस क्षेत्र की जनता को बेहतर विद्युत सुविधाएं प्राप्त होगी। उन्हें किसी भी प्रकार के विद्युत संबंधी कार्यों के लिए अधिक दूरी तय नहीं करना पड़ेगा। किसानों एवं ग्रामीण उपभोक्ताओं को बिजली बिल जमा करने, उच्चदाब निम्नदाब लाइनों एवं ट्रांसफार्मरों में खराबी की शिकायतों, नया बिजली कनेक्शन सहित विद्युत संबंधी अन्य जरूरी कार्यों के लिए अन्यत्र नहीं जाना पड़ेेगा। कनिष्ठ अभियंता के कार्यालय खुलने से यहां बिजली बिल जमा करने हेतु काउंटर भी खुल जाएंगे। विद्युत संबंधी शिकायतों पर कनिष्ठ अभियंता कार्यालय से ही त्वरित कार्रवाई होगी।

छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड  राजनांदगांव क्षेत्र के मुख्य अभियंता टीके मेश्राम ने बताया कि वासड़ी एवं गोटाटोला में नया वितरण केंद्र के शुरू हो जाने से क्रमश: 48 एवं 60 गांव के लगभग 12361 उपभोक्ताओं को बेहतर विद्युत सुविधाएं मिलेगी।

इस अवसर पर जीव जन्तु कल्याण बोर्ड सदस्य संजय जैन, जनपद पंचायत अध्यक्ष मोहला लगनूराम चन्द्रवंशी, सरपंच वासड़ी रेशमा उइके, सरपंच गोटाटोला शांता कलामे, विधायक प्रतिनिधि अगनु राम कुमेटी, राजनांदगांव वृत्त के अधीक्षण अभियंता एसके शर्मा, कार्यपालन अभियंता पीसी साहू, एसके चन्द्राकर, सहायक अभियंता एमके साहू, शिरिश कुमार मिलिंद, कनिष्ठ अभियंता भरतरी कुर्रे, सरोज गधंर्व सहित बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी उपस्थित हुए।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news