रायपुर

शुचिता के लिए जाने जाएंगे अटलजी-बघेल
25-Dec-2022 4:22 PM
शुचिता के लिए जाने जाएंगे अटलजी-बघेल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 25 दिसंबर।
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी जी की जयंती के अवसर पर आज विधान सभा परिसर स्थित सेन्ट्रल हॉल में प्रतिष्ठापित उनके तैलचित्र पर विधानसभा सचिवालय के वरिष्ठ अधिकारियों ने पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए।
 राज्यपाल अनुसुइया उइके और सीएम भूपेश बघेल  ने पूर्व प्रधानमंत्री भारतरत्न स्वर्गीय  अटल बिहारी वाजपेयी के 25 दिसंबर को जन्मदिन पर याद करते हुए नमन किया है। श्री बघेल ने कहा है कि अटलजी का व्यक्तित्व बहुआयामी था। वे अपनी राजनैतिक और व्यक्तिगत शुचिता के लिए जाने जाते हैं। अटल जी कुशल राजनीतिज्ञ होने  के साथ एक ओजस्वी वक्ता और कवि भी थे। श्री बघेल ने कहा कि बाजपेयी जी अपने गरिमामयी व्यक्तित्व और प्रेरक कविताओं के लिए सदा याद किये जाएंगे।
 राज्यपाल उइके ने कहा है कि श्री वाजपेयी  एक महान राजनेता, सशक्त वक्ता, कवि, पत्रकार और बहुआयामी व्यक्तित्व के धनी थे। श्री वाजपेयी के जन्मदिवस को सुशासन दिवस के रूप में भी मनाया जाता है। सुश्री उइके ने सुशासन दिवस की शुभकामना देते हुए कहा है कि श्री वाजपेयी के आदर्शों को हम जीवन में उतारने का संकल्प लें।
सुशासन दिवस
सांसद और प्रदेश अध्यक्ष अरूण साव, नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने आज छत्तीसगढ़ राज्य के जनक अटलजी के चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news