रायपुर

स्थापना दिवस पर भाकपा का कौमी एकता पखवाड़ा शुरू
27-Dec-2022 5:34 PM
स्थापना दिवस पर भाकपा का  कौमी एकता पखवाड़ा शुरू

प्रचंड के पीएम बनने पर हर्षित  है पार्टी 
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 27 दिसंबर।भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी की रायपुर जिला परिषद ने सोमवार को  98वाँ स्थापना दिवस मनाया ।

पार्टी कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में  अधिवक्ता ओ.पी. सिंह ने बताया कि कम्युनिस्ट पार्टी की स्थापना कानपुर में 26 दिसम्बर 1925 को हुई थी। पार्टी ने आजादी की लड़ाई में काफी योगदान किया और हजारों शहादत एवम् पार्टी के कार्यकर्ता वर्षों जेल में रहे। उसका इतिहास गौरवपूर्ण है। मजदूर वर्ग को संघर्ष करके काफी अधिकार दिलाये। सचिव  सोमदास गोस्वामी  ने कहा आज की स्थिति काफी गंभीर है। मजदूर वर्ग के अधिकारों पर हमले के समय भाकपा  को मजबूत बनाना होगा। उन्होंने बताया कि सोमवार से ही कौमी एकता- जनजागरण पखवाड़ा मनाकर लोगों को जागृत किया जाए। उन्होंने नारा दिया कि प्रजातंत्र बचाओ संविधान बचाओ, महंगाई पर रोक लगाओ, निजीकरण बन्द करो, सबको शिक्षा सबको काम, बेरोजगारों को काम दो, कृषि उपजों का न्यूनतम मूल्य कानून तय हो।सीमा झा ने नेपाल में पुष्प कमल दहल के प्रधान मंत्री बनने पर हर्ष व्यक्त किया। 

उन्होंने महिलाओं को संगठित करने का आव्हान किया। सचिव विदेशी साहू ने मजदूर वर्ग पर हमले और मजदूर विरोधी नये कानून वापस लेने की मांग की। ट्रेड यूनियन आन्दोलन को मजबूत कर मजदूरों की समस्याओं के लिये संघर्ष का आव्हान किया।बाद में एक छोटा जुलूस निकालकर दुनिया के मजदूर एक हो, प्रजातंत्र बचाओ संविधान बचाओ, महंगाई पर रोक लगाओ और पार्टी फंड के लिये पर्चे बांटकर संगठन फंड एकत्रित किया। इस दौरान कामरेड दुष्यंत तिवारी, सुखदास बंजारे, एनपी गोस्वामी, दयाशरण सोनकर, बलीराम देवांगन, उमाशंकर जंघेल, खेलनदास मानिकपुरी, शशि गोस्वामी आदि मौजूद रहे।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news