नारायणपुर

सिविक एक्शन कार्यक्रम आईटीबीपी ने बांटे सामान
27-Dec-2022 7:16 PM
सिविक एक्शन कार्यक्रम आईटीबीपी ने बांटे सामान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नारायणपुर, 27 दिसम्बर। जिला नारायणपुर के अति संवेदनशील क्षेत्र में भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल के जवान नक्सल अभियान के साथ-साथ सुदूर अंचल के गरीब लोगों की मदद भी कर रहे हैं। सोमवार को 53वीं बटालियन आईटीबीपी की एन कम्पनी कैम्प बांसिग ने सिविक एक्शन कार्यक्रम के तहत ग्रामीणों को आवश्यक घरेलू सामान को वितरण किया।

 इस कैम्प में ग्राम बांसिंग के अतिरिक्त रानीबेड़ा, दुताखार, कुंदला, हरीमारका आदि गांवों के ग्रामीणों को दैनिक इस्तेमाल में काम आने वाले बर्तन एवं सर्दी से बचाव के लिए कम्बल साडी व बच्चों के कपड़े आदि सामग्री का वितरण किया गया।

अमित भाटी, सेनानी 53वीं बटालियन, आईटीबीपी के नेतृत्व में आनन्द सिंह रावत, उप-सेनानी (ऑप्स) श्री मंजीत कुमार निरीक्षक एवं स्थानीय गांवों के सरपंच, आंगनबाड़ी की कार्यकर्ता भी उपस्थित थे।

कार्यक्रम के अंत में आनन्द सिंह रावत, उप-सेनानी (ऑप्स) 53वीं बटालियन आईटीबीपी ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए बताया आईटीबीपी आपकी सेवा एवं सुरक्षा हेतु ही यहाँ पर तैनात है। उन्होंने कहा कि हमें अपना मित्र समझें किसी भी प्रकार की समस्या आने पर आप लोग कभी भी कैम्प में आकर हमें बताए। हमारे जवान सदैव आप लोगों की सेवा एवं सहायता के लिए तैयार है। श्री आनन्द सिंह रावत, उप सेनानी (ऑप्स) 53वीं बटालियन, आईटीबीपी ने सभी ग्रामीणों का इस कार्यक्रम में शामिल होकर सफल बनाने के लिए आभार व्यक्त किया व धन्यवाद देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस दौरान जवानों द्वारा दूर-दराज से आए ग्रामीणों के लिए जलपान की भी व्यवस्था की गई, जिसकी ग्रामीणों ने प्रशंसा की।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news