नारायणपुर

पढ़ाई में कमजोर बच्चों के लिए रेमेडियल क्लासेस लगाने के निर्देश
27-Dec-2022 8:29 PM
पढ़ाई में कमजोर बच्चों के लिए रेमेडियल क्लासेस लगाने के निर्देश

नारायणपुर, 27 दिसंबर। कलेक्टर अजीत वसन्त ने आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक लेते हुए विभागवार विभागीय योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा की। 

बैठक में कलेक्टर ने उपस्थित सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि जिला में जिलाधिकारी और ब्लाक स्तर में ब्लाक स्तरीय अधिकारी आम जनता की सुविधा को ध्यान में रखते हुए प्रत्येक सोमवार को अपने मुख्यालय कार्यालय में स्वयं उपस्थित रहकर आम जनता से मिलकर उनकी समस्याओं का समाधान करें। उन्होंने कहा कि उक्त दिवस को अनिवार्य परिस्थितियों में ही दौरा कार्यक्रम रखा जाये। 

समय-सीमा की बैठक में कलेक्टर ने विभागवार समय सीमा के लंबित प्रकरणों, जनशिकायत के लंबित आवेदनों की जानकारी ली तथा उनका निर्धारित समय सीमा में तेजी से निराकरण करने के निर्देश दिए।  इसके साथ ही उन्होंने बैठक में राजस्व प्रकरणों की निराकरण की स्थिति, नरवा के कार्य, जल जीवन मिशन, जाति प्रमाण पत्र, सार्वजनिक वितरण प्रणाली के कार्य, मनरेगा, लोक सेवा गारंटी, राजीव युवा मितान क्लब, हाट-बाजार क्लिनिक योजना, धन्वन्तरी योजना, मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना, वर्मी कम्पोस्ट उत्पादों के विक्रय की स्थिति सहित अन्य विभिन्न विषयों पर विस्तार से जानकारी ली तथा आवश्यक निर्देश दिए।

 बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत देवेश कुमार ध्रुव,  वनमण्डलाधिकारी नारायणपुर, एसडीएम जितेन्द्र कुर्रे, डिप्टी कलेक्टर  प्रदीप वैद्य,  रामसिंग सोरी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ कुंवर, उप संचालक कृशि श्री बीएस बघेल, कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग रविकांत ध्रुर्वे, कार्यपालन अभियंता जल संसाधन श्री अजय चौधरी के अलावा अन्य विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे। 

कलेक्टर श्री वसन्त ने जिले के हाई स्कूल और हायर सेकंडरी स्कूल के पढ़ाई में कमजोर बच्चों के लिए रेमेडियल क्लासेस लगाने के निर्देश शिक्षा विभाग के अधिकारी को दिये। उन्होंने कहा कि ऐसे बच्चों का चयन कर उनके लिए रेमेडियल क्लासेस की व्यवस्था की जाए। ताकि रिजल्ट में सुधार हो सके। कलेक्टर ने जिले के सभी हायर सेकंडरी स्कूल के टॉप पांच बच्चों को मेडिकल और इंजीनियरिंग के एंट्रेन्स एग्जाम की तैयारी हेतु आवश्यक तैयारी करने के निर्देश दिए।

 बैठक में कलेक्टर ने स्कूल और आंगनबाड़ी भवनों की जानकारी ली, उन्होंने कहा कि ऐसे स्कूल और आंगनबाड़ी जो जर्जर स्थिति में हैं उसका मरम्मत किया जाएगा, उन्होंने इसके लिए विभागीय अधिकारी और इंजीनियर के साथ संयुक्त सर्वे करने के निर्देश दिए।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news