बीजापुर

कोरोना : मॉक ड्रिल कर स्वास्थ्य विभाग ने शुरू की तैयारियां
27-Dec-2022 9:25 PM
कोरोना : मॉक ड्रिल कर स्वास्थ्य विभाग ने शुरू की तैयारियां

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
बीजापुर, 27 दिसंबर।
कोरोना महामारी के चौथे लहर की आहट के बाद इससे निपटने मंगलवार को जिले के चारों विकासखंडों में स्वास्थ्य अमला ने मॉक ड्रिल कर तैयारी की। 

बीजापुर के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सुनील भारती ने बताया कि 27 दिसंबर को जिले के चारों विकासखंड  भैरमगढ़, भोपालपटनम, बीजापुर  व उसूर (आवापल्ली ) में कोरोना महामारी के आने वाले चौथे संक्रमण से निपटने के लिए मॉक ड्रिल ( महामारी से निपटने की तैयारी) की गई। जिले भर के सभी अस्पतालों में स्वास्थ्य अमला को अलर्ट किया गया है कि बुखार सर्दी खांसी बदन दर्द की शिकायत से पीडि़त व्यक्ति का  पहले कोरोना जांच किया जाएग। इसमें अगर व्यक्ति पॉजिटिव पाया जाता है तो उसके लक्षण के आधार पर उसका उपचार किया जाएगा। 

कोविड पॉजिटिव मरीज में गंभीर लक्षण पाए जाने पर उसे नजदीकी कोविड-19 अस्पताल में भर्ती कर उसके लक्षण के आधार पर उसका इलाज किया जाएगा।डॉक्टर भारती के मुताबिक लक्षण ज्यादा गंभीर नहीं होने की अवस्था में कोविड संक्रमित मरीज को क्वॉरेटाइन सेंटर में भर्ती किया जाएगा। अगर संक्रमित व्यक्ति होम क्वॉरेंटाइन होना चाहता है, तो उसे स्वास्थ्य टीम की टेलिफोनिक निगरानी में होम क्वॉरेंटीन में रखा जाएगा। इसके अलावा जिले भर के सभी अस्पतालों में उचित मात्रा में ऑक्सीजन सिलेंडर वेंटीलेटर तथा अन्य कोविड-19 दवाइयां तथा उपकरण उपलब्ध करा दिए गए हैं। बीजापुर तथा भैरमगढ़ का ऑक्सीजन प्लांट सुचारू रूप से चल रहा है। साथ ही चारों विकासखंडों में ऑक्सीजन सिलेंडर जंबो और छोटे वाले जरूरी मात्रा में उपलब्ध है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news