रायपुर

कान-नाक-गला विशेषज्ञों का वार्षिक सम्मेलन 7-8 को, लाइव आपरेशन भी होंगे
28-Dec-2022 6:21 PM
कान-नाक-गला विशेषज्ञों का वार्षिक सम्मेलन 7-8 को, लाइव आपरेशन भी होंगे

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 28 दिसंबर। कान नाक गला रोग विशेषज्ञों की संस्था ए ओ आइ रायपुर द्वारा कान नाक गला विशेषज्ञों का वार्षिक राज्य स्तरीय सम्मेलन 7, 8 जनवरी को रायपुर के एक होटल  में किया जा रहा है । इस सम्मेलन में कान नाक व गले के ऑपरेशन की जीवन्त कार्यशाला भी आयोजित किया गया है ।इस सम्मेलन में देश के प्रसिद्ध विशेषज्ञ सर्जन डॉ एनबी प्रहलाद व डॉ राकेश श्रीवास्तव द्वा विभिन्न जटिल बीमारियों के आपरेशन का जीवंत प्रसारित कियाजाएगा । इस सम्मेलन में स्वर्गीय डॉ जेपी निगम पूर्व विभागाध्यक्ष व स्वर्गीय डॉ आर एल  गुप्ता स्मृति व्याख्यान  भी होगा। कार्यशाला मे छत्तीसगढ़ व आसपास के 100 से अधिक विशेषज्ञ के सम्मिलित होने की संभावना है।

इसके अलावा प्रदेश के एम्स, शासकीय एवं निजी मेडिकल कॉलेज के करीब 20 से ज्यादा स्नातकोत्तर छात्रों द्वारा अपने शोधपत्र एवं नाक कान गला रोग से संबंधित उल्लेखनीय कार्यों का  प्रस्तुतिकरण किया जाएगा। सर्वश्रेष्ठ प्रस्तुति करण को  डा. जेके शर्मा पीजी  पेपर प्रजेंटेशन अवार्ड व  डा.नितिन नागरकर बेस्ट पीजी पोस्टर प्रजेंटेशन अवार्ड से सम्मानित किया जायेगा।

इस कार्यशाला में देश के जाने माने प्रसिद्ध विशेषज्ञ सर्जन द्वारा मुख्यत: लेजऱ पध्दति द्वारा स्वर यंत्र व श्वास नली से सम्बंधित बीमारियों व गूँगे बहरे बच्चों का कांक्लीयर इंप्लांट ऑपरेशन किया जाएगा। जो व्यक्ति ऐसी समस्याओं से पीडि़त हैं  वे डॉ राकेश गुप्ता +91 94242 23860,डॉ सतीश राठी +91 94252 03588,डॉ अशोक बजाज +91 94252 11193 डॉ अनिल जैन 98271 11675,डॉ. दिग्विजय सिंग 93017 03131 निम्नलिखित फोन नम्बर पर सम्पर्क कर सकते हैं ।

इस कार्यशाला के मुख्य संयोजक डॉ राकेश गुप्ता, आयोजन अध्यक्ष डॉ सतीश राठी व आयोजन सचिव डॉ अनिल जैन हैं। यह आयोजन एओआई रायपुर के बैनर तले अध्यक्ष डॉ संजय तिवारी, सचिव डॉ दिग्विजय सिंह , कोषाध्यक्ष डॉ अशोक बजाज और सभी रायपुर एओआई के सदस्यों द्वारा किया जा रहा है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news