बीजापुर

गुरु घासीदास ने मानवता और भाईचारे का दिया संदेश-योगेश
01-Jan-2023 2:51 PM
गुरु घासीदास ने मानवता और भाईचारे का दिया संदेश-योगेश

छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 1 जनवरी।
ग्राम किरीतपुर में आयोजित गुरु घासीदास जयंती समारोह में किसान नेता योगेश तिवारी बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए।
सर्वप्रथम किसान नेता ने गुरु गद्दी व जैतखाम की पूजा अर्चना कर क्षेत्रवासियों की खुशहाली व समृद्धि की कामना की। कहा कि आज हम सभी बाबा गुरु घासीदास की जयंती हर्षोल्लास के साथ मना रहे हैं। संदेश है कि मनखे मनखे एक समान इससे बढक़र दूसरा कोई संदेश नहीं हो सकता।

उन्होंने कहा कि बाबा गुरु घासीदास ने मानवता और भाईचारे का संदेश दिया है। जो आज भी सार्थक है। बाबा ने सत्य के रास्ते में चलने का संदेश दिया है। जैतखाम में सफेद ध्वज शांति भाई चारे का प्रतीक है।
समारोह की अध्यक्षता प्रमोद साहू संगठन सचिव साहू समाज दुर्ग संभाग ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रमोद साहू अध्यक्ष सेवा सहकारी समिति किरीतपुर, जीवन गायकवाड सरपंच ग्राम पंचायत किरितपुर, लेखराम निषाद जिला अध्यक्ष किसान कल्याण संघ बेमेतरा, धनेंद्र साहू सरपंच ग्राम पंचायत तिवरैया, महेश्वरी रामकुमार साहू, सरपंच ग्राम पंचायत कठिया, चेतन साहू, अध्यक्ष साहू, समाज किरीतपुर शामिल हुए।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news