रायगढ़

कडक़ड़ाती ठंड, मौसम विभाग का अलर्ट
09-Jan-2023 3:17 PM
कडक़ड़ाती ठंड,  मौसम विभाग का अलर्ट

रायगढ़, 9 जनवरी। छतीसगढ़ में अभी ठंड का सितम जारी है। पिछले दिनों की अपेक्षा मौसम में कोई बदलान देखने को नहीं मिला है। हालांकि राजधानी रायपुर सहित रायगढ़ में भी सुबह से ही मौसम खिला हुआ है। धूप निकली हुई है। लेकिन सुबह से लेकर देर रात तक ठिठुरती ठंड ने लोगों का घरों से निकलना दुभर कर रखा है। सर्द हवाओं के चलते छोटे बच्चे बीमार पड़ रहे हैं और बड़े बुजुर्गो को सांस की तकलीफ देखने को मिल रही है।

पूरे छत्तीसगढ़ में सर्द हवाओं के चलते विभिन्न जिलों सहित रायगढ़ में भी ठंडी हवाएं चल रही हैं। शाम और सुबह के समय तापमान में ज्यादा गिरावट होने से ठंड ज्यादा लग रही है। मौसम विभाग ने अगले 48 घंटे में शीत लहर की चेतावनी जारी की है। राजधानी रायपुर के लालपुर स्थित भारत मौसम विज्ञान विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए कहा कि प्रदेश के तीन संभागों में शीतल लहर का असर देखने को मिल सकता है। यह चेतवनी 9 जनवरी तक के लिए जारी की गई है।

बीते कुछ दिनों से पूरे प्रदेश में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। प्रदेश में उत्तर से ठंड हवाओं के चलने की वजह से बढ़ गई है। मौसम विभाग के अनुसार, कुछ दिन तक और मौसम का हाल ऐसा ही रहेगा। जिले में न्यूनतम तापमान में गिरावट की संभावना जताई जा रही है।  
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news