कोण्डागांव

समय की बर्बादी एवं खर्चीली शादी से निजात दिलाएगी लगिन पत्रिका-टहल सिंह
16-Jan-2023 10:33 PM
समय की बर्बादी एवं खर्चीली शादी से निजात दिलाएगी लगिन पत्रिका-टहल सिंह

संभाग स्तरीय साहू युवक-युवती परिचय सम्मेलन

कोण्डागांव, 16 जनवरी। रविवार को साहू समाज बस्तर संभाग के सातों जिलों के तत्वावधान में साहू समाज विवाह पत्रिका लगिन का विमोचन एवं परिचय सम्मेलन का आयोजन किया गया ।  सैकड़ों की संख्या में सामाजिक युवक -युवती परिचय सम्मेलन में शामिल हुए। अध्यक्ष प्रदेश साहू संघ टहल सिंह साहू ने कहा कि  समय की बर्बादी एवं खर्चीली शादी से लगिन पत्रिका निजात दिलाएगी।

बस्तर संभाग के सातों जिला के  आपसी सामंजस्य और एकता का परिचय देते हुए यह सम्मेलन भव्य पूर्वक आयोजन किया गया। इस आयोजन से  साहू समाज चंद्रमुखी प्रगति की ओर अग्रसर होंगे। छत्तीसगढ़ के सबसे बड़ा समाज साहू समाज  आज खर्चीली शादी को त्याग कर आदर्श विवाह की ओर उस दिशा में आगे बढ़ते दिखाई दे रहा है।

इस समारोह में आधुनिकता का परिचय देते हुए लगिन पत्रिका का  ऑनलाइन लाइव प्रसारण किया गया।  जिसके माध्यम से यह कार्यक्रम सिर्फ समारोह तक सीमित न रह कर अंतरराष्ट्रीय स्तर तक प्रसारित होने से देश- विदेश में भी रहने वाले स्वजातीय बंधु-भगनियों को वर -वधु ढूंढने में सुविधा होगी। यूट्यूब लाइव कार्यक्रम के द्वारा साहू युवक युवती परिचय सम्मेलन को भव्य रूप प्रधान किया गया।  इस समारोह में गुप्तेश्वर प्रसाद गंगबेर महासचिव  जिला साहू संघ सुकमा के विशेष मार्गदर्शन  एवं नेतृत्व में बस्तर संभाग  साहू संघ के सभी प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों के सहयोग से पहली बार भव्यता पूर्वक  कार्यक्रम आयोजित किया गया ।

समारोह में मुख्य अतिथि  टहल सिंह साहू  अध्यक्ष प्रदेश साहू संघ छ.ग.,अति विशिष्ट अतिथि  संदीप साहू अध्यक्ष (तेलघानी विकास बोर्ड छ.ग.शासन) , विशिष्ट अतिथि  दीपक ताराचंद साहू (पूर्व अध्यक्ष हस्तशिल्प बोर्ड छ.ग.शासन), भुनेश्वर साहू उपाध्यक्ष प्रदेश साहू संघ छ.ग. , मोहन कुमारी साहू उपाध्यक्ष प्रदेश साहू संघ, हलदर साहू महामंत्री प्रदेश साहू संघ,  दयाराम साहू महामंत्री प्रदेश साहू संघ, श्रीमती शीलू साहू प्रदेश अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ साहू संघ, के सानिध्य में संपन्न हुआ।

 कार्यक्रम को सफल बनाने में बस्तर संभाग के सातों जिला के जिला अध्यक्ष व महासचिव के अलावा संपादक मंडल में पवन साहू कोंडागाँव, कमलेश साहू बचेली, संकल्पना एवं संयोजन गुप्तेश्वर प्रसाद गंगबेर सुकमा, अभिन्न सहयोगी जगन्नाथ राजू साहू सुकमा बायोडाटा एवं विज्ञापन संकलन में बसंत साहू,गजेंद्र साहू कोंडागाँव, ओम, ढाल  सिंह साहू किरंदुल, इंद्रजीत, दिनेश साहू बचेली, वैभव चंदन जितेश साहू दंतेवाड़ा, लक्ष्मीकांत कांकेर एवं जगजीवन साहू नारायणपुर का विशेष योगदान रहा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news