राजनांदगांव

राजनांदगांव, 23 जनवरी। एक कार में भारी मात्रा में मध्यप्रदेश निर्मित अंग्रेजी शराब की तस्करी करने वाले आरोपियों को पुलिस ने नाकेबंदी कर पकड़ा है। पुलिस ने दो आरोपियों के पास से 4 पेटी शराब बरामद की है।
मिली जानकारी के अनुसार पुलिस चौकी तुमड़ीबोड़ द्वारा 21 जनवरी को एक सफारी कार में भारी मात्रा में मध्यप्रदेश निर्मित अंग्रेजी गोवा व्हीकी ब्रांड का शराब लेकर मध्यप्रदेश से तुमड़ीबोड आने की सूचना पर पुलिस चौकी तुमड़ीबोड स्टॉफ कोहका ओवरब्रिज के पास नाकाबंदी कर शराब रेड कार्रवाई की। वाहन के अंदर तलाशी लेने पर 4 पेटी मध्यप्रदेश निर्मित गोवा व्हीस्की अंग्रेजी शराब कीमती 20 हजार 544 एवं पुरानी सफारी कार कीमत 3 लाख कुल जुमला 3 लाख 20 हजार 544 रुपए को जब्त किया। पुलिस ने आरोपी शाहरू इस्माइल शेख (23 वर्ष) गेवर्डा गांधी चौक थाना कुरखेड़ा जिला गढ़चिरौली महाराष्ट्र और कृष्ण कुमार वाल्दे (35 वर्ष) मिस्प्री थाना चिचगढ़ जिला गोंदिया महाराष्ट्र को गिरफ्तार कर कार्रवाई की।