राजनांदगांव
राज्यपाल ने वर्मा को किया सम्मानित
27-Jan-2023 6:05 PM

राजनांदगांव, 27 जनवरी। राज्यपाल अनुसुईया उइके ने गत् दिनों इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय सभागार में राजनांदगांव जिले के उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं संयुक्त कलेक्टर खेमलाल वर्मा को खैरागढ़ उप निर्वाचन तथा विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2023 में बेहतरीन कार्य करने के लिए प्रदेश के उत्कृष्ट उप जिला निर्वाचन अधिकारी के रूप में सम्मानित किया। इस अवसर पर खैरागढ़ उप निर्वाचन के दौरान मतदाता जागरूकता कार्यक्रम की फोटो प्रदर्शनी भी डिसप्ले की गई थी।