राजनांदगांव

नांदगांव के 37वें एसपी होंगे मीणा
28-Jan-2023 12:18 PM
नांदगांव के 37वें एसपी होंगे मीणा

अगले एक-दो दिन में संभालेंगे प्रभार
छत्तीसगढ़ संवाददाता
राजनांदगांव, 28 जनवरी।
राज्य सरकार ने देर रात को आधा दर्जन आईपीएस अफसरों का तबादला आदेश जारी किया। सरकार  के नए आदेश में राजनांदगांव एसपी प्रफुल्ल ठाकुर की जगह रायगढ़ एसपी अभिषेक मीणा की नियुक्ति की है। ठाकुर को सरकार ने सीएम सुरक्षा कैंप में पदस्थ किया है। वहीं रायगढ़ एसपी मीणा को राजनांदगांव पुलिस महकमें का नया कप्तान नियुक्त किया है। मीणा जिलें के 37वें एसपी के तौर पर जल्द ही प्रभार संभालेगें। 

2010 बैच के आईपीएस मीणा का एसपी के रूप में 7वां जिला होगा। मीणा ने अपने कैरियर की शुरूआत कोंडागांव एसपी से शुरू की थी। वह बस्तर रेंज के धुर नक्सल जिले सुकमा व नारायणपुर मेें पदस्थ रहें। मैदानी जिलों में उन्होनें बिलासपुर, कोरबा और रायगढ़ में उल्लेखनीय सेवाएं दी। राज्य सरकार ने मीणा को राजनीतिक उठापटक वाले राजनांदगांव जिले में भेजा है। चुनावी साल में मीणा की नियुक्ति को लेकर प्रशासनिक स्तर पर कई चर्चाएं भी है। पुलिस महकमें में मीणा की सुलझे अफसरों में गिनती होती है। ‘छत्तीसगढ़’ से चर्चा में श्री मीणा ने कहा कि अगले कुछ दिनों में जल्द ही वह प्रभार ग्रहण करेंगे।

हमर बेटी, हमर मान एसपी ठाकुर की खास मुहिम
निवर्तमान एसपी प्रफुल्ल ठाकुर ने हमर बेटी-हमर मान जैसे सामाजिक सरोकार से जुड़ी मुहिम से जिलें की खास पहचान बनी। एसपी के तौर पर ठाकुर ने अविभाजित राजनांदगांव जिलें के दूरस्थ शैक्षणिक संस्थानों में कॉलेज व स्कूली छात्राओं को मौजूदा समय के मद्धेनजर जीवन जीने की कला के साथ सुरक्षा की गुर सिखाएं। इस अभियान सार्थकता का ही परिणाम रहा कि छात्राओं की झिझक खत्म हुई। छात्राओं को एसपी ने हर चुनौती से निपटने के लिए हमेशा तैयार रहने की सीख दी। अभियान को लेकर एसपी ने लगभग 150 से ज्यादा शिक्षण संस्थाओं को रूख किया। उनके इस मुहिम से पुलिस की साख भी बढ़ी। उधर जिले में बतौर एसपी श्री ठाकुर ने खेल के क्षेत्र में भी उल्लेखनीय कार्य किया। इसके अलावा क्राइम और अन्य अपराधों पर पुलिस का नकेल कसने में पूरा जोर रहा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news