रायपुर
आंध्र, महाराष्ट्रा का चेन स्नेचिंग गिरोह फिर सक्रिय
28-Jan-2023 3:06 PM

रायपुर,28 जनवरी। राजधानी में राहगीर लुटेरा गैंग सक्रिय है। अर्से बाद इस गिरोह ने शहर में दबिश दी है।मॉर्निंग, इवनिंग वॉक करने वाली महिलाओं को अपना शिकार बना रहे हैं।शहर में एक हफ्ते में टैगोर नगर, अवंति विहार में चेन स्नेचिंग और सिविल लाइन में बुजुर्ग महिला को मारपीट कर मोबाइल लूट की वारदातों को अंजाम दे चुके हैं।
इन वारदातों में महाराष्ट्र और आंध्रप्रदेश का लुटेरा गैंग शामिल होने की आशंका जताई जा रही है। कोतवाली के साईं मंदिर के पास टैगोर नगर धरम नगर में दो अज्ञात युवक जो एक्टिवा में सवार थे घर जा रही श्रीमती मिली बराई के गले से सोने की चेन झपट्टा मारकर लूट गए। घबराई महिला गाड़ी का नंबर नहीं देख पाई। पुलिस ने अज्ञात युवकों पर धारा 392 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। चेन की कीमत 45700 रूपए आंकी है।