महासमुन्द

गृहमंत्री ने गणतंत्र दिवस समारोह में विजेताओं को किया पुरस्कृत
28-Jan-2023 3:32 PM
गृहमंत्री ने गणतंत्र दिवस समारोह में विजेताओं को किया पुरस्कृत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 28 जनवरी।
गणतंत्र दिवस समारोह मिनी स्टेडियम महासमुंद में आयोजित मुख्य समारोह में मुख्य अतिथि प्रदेश के गृह, जेल, लोक निर्माण तथा जिले के प्रभारी मंत्री ताम्रध्वज साहू ने गणतंत्र दिवस समारोह में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विभागों की झांकियां, सांस्कृतिक कार्यक्रम में शामिल स्कूली विद्यार्थियों, परेड में शामिल होने वाले वरिष्ठ सशस्त्र समूह, परेड वरिष्ठ समूह, परेड कनिष्ठ समूह एवं प्लाटून कमांडरों को प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।

सांस्कृतिक कार्यकम में प्रथम स्थान रिवरडेल वल्र्ड विद्यालय महासमुंद, द्वितीय स्थान शासकीय आशी बाई गोलछा कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला महासमुंद और तृतीय स्थान पर शासकीय डीएमएस उच्चतर माध्यमिक विद्यालय महासमुंद रहा। इसी प्रकार विभागीय झांकी प्रदर्शन में प्रथम स्थान स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, द्वितीय स्थान शिक्षा विभाग एवं तृतीय स्थान उद्यानिकी विभाग ने प्राप्त किया।

इसके अलावा परेड वरिष्ठ सशस्त्र समूह में प्रथम स्थान छत्तीसगढ़ सशस्त्र पुलिस बल, द्वितीय स्थान जिला पुलिस बल का दूसरा प्लाटून, तृतीय स्थान नगर सेना तृतीय महिला प्लाटून ने प्राप्त किया। परेड वरिष्ठ समूह में प्रथम स्थान सीनियर डिवीजन एनसीसी, द्वितीय स्थान वन क्षेत्र रक्षक दल तथा तृतीय स्थान एनएसएस महाविद्यालय ने प्राप्त किया।

इसी प्रकार परेड कनिष्ठ समूह में प्रथम स्थान जूनियर डिवीजन एनसीसी, द्वितीय स्थान स्काउट.गाइड प्लाटून, तृतीय स्थान एनएसएस बालिका प्लाटून ने प्राप्त किया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news