बीजापुर

राज्य में बीजापुर के खिलाडिय़ों ने दिखाया दमखम
30-Jan-2023 8:43 PM
राज्य में बीजापुर के खिलाडिय़ों ने दिखाया दमखम

अरुण और वंदना ने हासिल किया मुकाम
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बीजापुर, 30 जनवरी।
राजधानी में विभिन्न स्पर्धाओं के लिए हो रहे राज्य स्तरीय युवा महोत्सव में शामिल होकर बीजापुर के खिलाडिय़ों ने अपनी छाप छोड़ी है। कुश्ती व हारमोनियम स्पर्धा में बीजापुर के खिलाडिय़ों ने तीसरा स्थान पाया हैं। 

28 से 30 जनवरी तक रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में आयोजित राज्य स्तरीय युवा महोत्सव में बस्तर संभाग के बीजापुर जिले से 7 खिलाडिय़ों ने हिस्सा लिया था। जिसमें हारमोनियम प्रतियोगिता में अरुण विश्वकर्मा व कुश्ती में 85 किलो वजन में वंदना साहू ने राज्य में तीसरा स्थान पाया है।  खेल प्रभारी केशव कुमार तोगर ने बताया कि जिले से कुल 7 खिलाड़ी  विभिन्न खेलों में हिस्सा लेने राजधानी गये थे। इनमें हारमोनियम व कुश्ती में दो ही खिलाडिय़ों ने तीसरा स्थान लाया है, जबकि भौरा, कुचीपुड़ी, गेड़ी दौड़ व क्वीज स्पर्धा में कोई भी खिलाड़ी स्थान बनाने में असफल रहे। 

उन्होंने दूरभाष पर चर्चा करते हुए बताया कि सोमवार को टीम की वापसी है। टीम के नोडल अधिकारी दीपक उईके खिलाडिय़ों के साथ हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news