कोण्डागांव
कुष्ठ उन्मूलन जागरूकता रैली निकाली
30-Jan-2023 8:55 PM

कोण्डागांव, 30 जनवरी। आजादी का अमृत महोत्सव के मौके पर राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत स्पर्श कुष्ठ जागरूकता अभियान 30 जनवरी से 13 फरवरी तक चलाया जाएगा। इस दिशा में कलेक्टर दीपक सोनी के मार्गदर्शन में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आर.के. सिंग सहित स्वास्थ्य विभाग के अमले द्वारा जनजागरूकता रैली निकाली गई। इस अभियान के तहत सभी ग्राम पंचायतों में ग्राम सभा के दौरान सरपंचों के माध्यम से शपथ ग्रहण कराया जाएगा, वहीं जिले के सभी विकासखण्ड में रैली का आयोजन करने सहित स्कूलों में शपथ ग्रहण के माध्यम से कुष्ठ उन्मूलन का विस्तृत प्रचार-प्रसार किया जाएगा। जिससे कुष्ठ रोगियों में भ्रम एवं भ्रांतियां मिट जाये और वे स्वयं आगे आकर अपना उपचार कराने के लिए प्रोत्साहित हो सकें।