राजनांदगांव

विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों में हुए शामिल
राजनांदगांव, 5 फरवरी। संस्कारधानी प्रवास के दौरान पूर्व सांसद अभिषेक सिंह ने शनिवार को विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों में शिरकत की। इस दौरान वो बजरंगपुर नवागांव एवं मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल हुए। तत्पश्चात ग्राम भंवरमरा में रामायण प्रतियोगिता के कार्यक्रम में पहुंचकर अभिषेक सिंह ने कार्यक्रम समिति का आभार जताया। उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि राम का नाम और सनातन धर्म से जुड़ाव ही जीवन के असल उद्देश्यों की पूर्ति का सद्मार्ग है।
कार्यक्रमों की कड़ी में अभिषेक सिंह ग्राम मोथीपार कला, ग्राम रानीतराई, ग्राम मोथीपारखुर्द, ग्राम उसरीबोड़ व वार्ड नं. 49 मोहड़ में जसगीत प्रतियोगिता के कार्यक्रम में शामिल हुए। विभिन्न स्थानों में अपने उद्बोधन के दौरान अभिषेक सिंह ने कहा कि इस तरह के धार्मिक आयोजनों से समाज में चहूं ओर सकारात्मक ऊर्जा का परवाह होता है और सनातन धर्म ध्वजा उच्च श्रृंखला में सदैव विराजमान रहती है। उन्होंने कहा कि आने वाली युवा पीढ़ी को भी इस तरह के आयोजनों से बहुत कुछ सीखने मिलता है और वो धर्म के प्रति आकर्षित होते हैं ।