रायपुर
पैदल घर जा रहे व्यक्ति से मोबाईल की लूट,आरोपी फरार
07-Feb-2023 3:48 PM

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 7 फरवरी। आमानाका इलाके मे एक शख्स से लूट हो गई। अज्ञात आरोपी ने राह चलते शख्स का मोबाईल लूट कर फरार हो गया। पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ 392 का अपराध दर्ज किया।
पुलिस से मिली जानकरी के मुताबिक टाटीबंध आमानाका निवासी सत्यजीत झा ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि रविवार की रात में वह भारत माता चौक के पास से पैदल अपने घर जा रहा था। इसी दौरान एक युवक रास्ते में अकेला देख वहां पर आ गया और पीछे से धक्का मारकर हाथ में रखा मोबाईल को लूट कर फरार हो गया। जिसकी रिपोर्ट सत्यजीत ने थाने दर्ज कराई। पुलिस ने शिकायत पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ 392 का अपराध दर्ज किया है। वहीं आसपास के लोगों से पूछताछ कर अज्ञात आरोपी की तलाश की जा रही है।